नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की नजर अब पुणे में 24 अक्टूबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट को जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करने पर है. लेकिन, दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग सकता है. चोट के कारण ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं.
दूसरे टेस्ट में पंत का खेलना मुश्किल
भारत के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद पंत ने फील्डिंग तो नहीं की लेकिन भारत की दूसरी पारी में 99 रनों की शानदार पारी खेली थी. हालांकि, चोट के कारण 24 अक्टूबर को पुणे में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए पंत के खेलने पर सवाल बने हुए हैं.
Rishabh Pant got injured 😰 The ball hit his knee, he was already suffering from knee problems in recent times, hopefully he will recover 🙏#INDvsNZ pic.twitter.com/qnMUaNXrZ8
— Atmaram Tukaram Bhide (@BakchodBhide) October 17, 2024
ध्रुव जुरेल को मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं ने मैच से पहले पंत पर फैसला लेने का फैसला टीम मैनेजमेंट पर छोड़ दिया है. पहले टेस्ट के दौरान पंत की मैदान पर अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग करने वाले ध्रुव जुरेल उनकी जगह लेंगे. अब यह सब टीम प्रबंधन पर निर्भर है'.
🇮🇳🫡 pic.twitter.com/CxU9ngsGzf
— Dhruv Jurel (@dhruvjurel21) February 25, 2024
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि, 'टीम जुरेल को आजमाना चाह सकती है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर मे शुरू होने वाली बहुप्रतिक्षित आगामी टेस्ट सीरीज के लिए एक 'विश्वसनीय विकल्प' हो सकते हैं'.
चोट लगने के बाद पंत का पहला पोस्ट
ऋषभ पंत ने घुटने में चोट लगने के बाद रविवार को कहा कि खेल में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहेंगे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि असफलता के बाद 'हर बार और मजबूत होकर उभरना' है. पंत ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, 'यह खेल आपकी सीमाओं का टेस्ट करेगा, आपको गिराएगा, आपको ऊपर उठाएगा और फिर से पीछे धकेल देगा. लेकिन जो लोग इसे पसंद करते हैं, वे हर बार और मजबूत होकर उठते हैं'.
This game will test your limits, knock you down, lift you up and throw you back again. But those who love it rise stronger every time. Thanks to the amazing Bengaluru crowd for the love, support and cheers. We will be back stronger. 🏏#RP17 pic.twitter.com/W1askZtoGr
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) October 20, 2024