शिमला: हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में महिलाओं को एचआरटीसी बसों में सफर करने पर किराये में 50 प्रतिशत छूट मिलती है लेकिन सोमवार को रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को एचआरटीसी बसों में सफर करने पर यह किराया भी नहीं देना पड़ेगा. महिलाओं की यात्रा निगम की बसों में पूर्ण रूप से निशुल्क रहेगी.
महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सोमवार सुबह से शुरू होकर शाम तक रहेगी. आरएम शिमला विनोद शर्मा ने बताया "रक्षाबंधन पर्व पर निगम प्रबंधन कार्यालय की ओर से सरकारी बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों को ये आदेश जारी किए गए हैं. अगर कोई महिला किसी भी स्थान पर हिमाचल में बस को रोकने के लिए हाथ देती हैं तो बस को रोकना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर संबंधित ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
महिला कर्मियों को मिलेगा अवकाश
वहीं, रक्षाबंधन के पर्व पर सरकारी नौकरी करने वाली सभी महिलाओं को अवकाश रहेगा जिससे महिलाएं अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकें और अपनों के साथ भाई-बहन के इस पर्व को मना सकें. इस बार राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होकर शाम 9 बजे तक रहेगा. इससे पहले रक्षाबंधन के दिन भद्रा है. बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में सामान्य दिनों में हर रोज करीब 1 लाख 16 हजार महिलाएं सफर करती हैं.
भैया दूज पर भी नहीं लगता महिलाओं का किराया
एचआरटीसी बसों में साल के दो दिन महिलाओं के लिए यात्रा निशुल्क रहती है. एक रक्षाबंधन पर्व पर और दूसरा भैया दूज पर्व पर. डेढ़ दशक से अधिक समय से महिलाओं के लिए सरकार ने यह सुविधा चलाई है जिसका महिलाओं को लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: भद्राकाल में शूर्पणखा ने बांधी थी राखी, रावण ने चुकाई थी कीमत !