लखनऊ: 14 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ-2025 के दौरान श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज क्षेत्र में परिवहन निगम ने 350 शटल लगाई हैं. इस व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए निगम के 22 अधिकारियों की टीम भी सुपरविजन करने के लिए लगाई गई है. इसके लिए सेवा प्रबंधक मुरादाबाद अनुराग यादव को इंचार्ज बनाया गया है.
परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रयागराज को जाने वाले 7 मार्गों पर क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात की गई हैं. ये इंटरसेप्टर वाहनों से लैस होंगे. क्विक रिस्पॉन्स टीम किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए तैनात की गयी हैं. इन क्विक रिस्पांस टीम में परिवहन निगम के प्रवर्तन अधिकारी तैनात किए जाएंगे. उनके साथ में कुछ तकनीकी कर्मचारी भी रहेंगे, जो बसों में कोई तकनीकी आवश्यकता पड़ने पर तत्काल अटेंड करेंगे.
मेला क्षेत्र में 8 अस्थाई बस स्टेशन बनाए गए हैं: परिवहन राज्यमंत्री ने कहा कि मेला क्षेत्र में 8 अस्थाई बस स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें मुख्यालय से प्रधान प्रबंधक स्तर के अधिकारियों के तैनाती की गई है. कुछ सेवानिवृत्त सलाहकार भी तैनात किए गए हैं. सभी अस्थाई बस स्टेशनों के पास में अस्थाई कार्यशालाएं भी स्थापित की जा रही हैं. जोकि बाहरी क्षेत्र से आने वाली बसों को अटेंड करेंगे तथा किसी भी तकनीकी दोष के लिए तत्पर रहेंगे.
परिवहन मंत्री ने कहा कि मेले के प्रथम चरण के लिए 2000 बस हैं. दूसरे चरण जो की मुख्य स्नान की तिथियां होंगी. मौनी अमावस्या पर्व पर 7000 बसें तैनात की गई है. मेले में 6800 साधारण व 200 एसी बसें लगाई गई है. सभी शटल बसें नई बसें होंगी व इन पर महाकुंभ का लोगो भी रहेगा. मुख्य स्नान पर्वों पर शटल बसों में निशुल्क यात्रा की जाएगी. परिवहन निगम की शटल बस के साथ में 200 सिटी इलेक्ट्रिक बस भी शटल के रूप में संचालित होगी.
एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर परिवहन निगम अपनी तैयारियां तेजी से कर रहा है. उन्होंने बताया कि गौरव वर्मा परिवहन निगम के मेला अधिकारी तैनात किए गए हैं. अस्थाई बस स्टेशनों पर ब्राउजर तैनात किए जाएंगे, जो की मोबाइल डीजल डिस्पेंसिंग यूनिट का काम करेंगे. इसके अलावा परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 1800 1802 877 तथा व्हाट्सएप नंबर 94150 49606 चौबीस घंटे चालू रहेंगे.
ये भी पढ़ें- संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर को DM-SP ने खुलवाया; बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को मिला धार्मिक स्थल