ETV Bharat / state

दुबई में चावल निर्यात का दिया झांसा, आगरा के व्यापारी से ठगे 1.25 करोड़ रुपये, जांच के बाद FIR दर्ज - Agra businessman cheated - AGRA BUSINESSMAN CHEATED

आगरा के व्यापारी को चावल निर्यात का झांसा देकर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी (Agra businessman cheated) कर ली गई. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 11:56 AM IST

आगरा : कमला नगर थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से चावल निर्यात करके अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यापारी ने डीसीपी सिटी कार्यालय में शिकायत करके मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इसके बाद अब कमला नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि, कमला नगर के डी ब्लाक निवासी जयंत मगरानी व्यापारी हैं. जयंत मगरानी ने पुलिस को बताया कि सिंधी समाज के एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात ओमप्रकाश गुरवानी से हुई थी. बातचीत में ओमप्रकाश गुरवानी ने बताया कि, उनका चावल का कारोबार है. वह अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने मुझे चावल के निर्यात का ऑफर दिया. कहा कि, चावल निर्यात से अच्छी कमाई होगी. देश ही नहीं, विदेशों से भी ऑर्डर आते हैं.

एक कार्यक्रम में हुई थी मुलाकात : व्यापारी जयंत मगरानी का आरोप है कि, मैंने ओमप्रकाश गुरवानी से कहा कि, मैं चावल कारोबार के बारे में कुछ नहीं जानता हूं. इस पर उन्होंने कहा कि, कुछ दिन मेरे कार्यालय पर आएं, वहां पर बैठकर व्यापार करने के बारे में तरीका सिखा दूंगा. इस दौरान ओमप्रकाश के कार्यालय में उनके बेटे हीरेन से मुलाकात हुई. आरोप है कि इसके बाद पिता और बेटे ने मिलकर मुझे अच्छे मुनाफे का झांसा देकर ठगी के जाल में फंसाया. आरोपियों ने भरोसा जीतने के बाद दुबई की एक कंपनी से ऑर्डर मिलने की मुझे जानकारी दी.

ऐसे की ठगी : व्यापारी जयंत मगरानी का आरोप है कि, आरोपी पिता और बेटे ने मुझसे कहा कि, कंटेनर से चावल सप्लाई करना है. चावल जब दुबई पहुंच जाएगा तो पेमेंट हो जाएगा. इसमें मुनाफा भी खूब है. मैंने आरोपियों को रुपये देकर चावल मंगाया. चावल दुबई की कंपनी को भेज दिया. कई बार चावल दुबई भेजने पर जब भुगतान पूरा नहीं हुआ तो मैं खुद मई 2023 में दुबई पहुंच गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि जिस दुबई की कंपनी को माल भेजा गया था वो कंपनी आरोपी ओमप्रकाश की बहू और उसके बेटे के नाम पर है. लेकिन, तब तक मेरे साथ 1.25 करोड़ की ठगी हो चुकी थी.

जांच के बाद मुकदमा : व्यापारी जयंत मगरानी ने न्याय और मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. मामले की जांच एसीपी ने की. इसके बाद कमला नगर थाना पुलिस ने ओमप्रकाश गुरवानी, कपिल गुरवानी, हीरेन गुरवानी और देविका जशनानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, एसीपी की जांच के बाद मुकदमा लिखा गया है. इस मामले में पुलिस अब साक्ष्य संकलन करके कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर कराया धर्म परिवर्तन, फिर जिस्मफरोशी के धंधे में झोंका - Religious Conversion In Meerut

यह भी पढ़ें : पड़ोसी ने वीडियो गेम दिखाने का झांसा देकर किया मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी की एक महीने बात थी शादी; गिरफ्तार - Neighbor Raped Innocent Child

आगरा : कमला नगर थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से चावल निर्यात करके अच्छे मुनाफे का झांसा देकर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यापारी ने डीसीपी सिटी कार्यालय में शिकायत करके मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इसके बाद अब कमला नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि, कमला नगर के डी ब्लाक निवासी जयंत मगरानी व्यापारी हैं. जयंत मगरानी ने पुलिस को बताया कि सिंधी समाज के एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात ओमप्रकाश गुरवानी से हुई थी. बातचीत में ओमप्रकाश गुरवानी ने बताया कि, उनका चावल का कारोबार है. वह अपना व्यापार बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने मुझे चावल के निर्यात का ऑफर दिया. कहा कि, चावल निर्यात से अच्छी कमाई होगी. देश ही नहीं, विदेशों से भी ऑर्डर आते हैं.

एक कार्यक्रम में हुई थी मुलाकात : व्यापारी जयंत मगरानी का आरोप है कि, मैंने ओमप्रकाश गुरवानी से कहा कि, मैं चावल कारोबार के बारे में कुछ नहीं जानता हूं. इस पर उन्होंने कहा कि, कुछ दिन मेरे कार्यालय पर आएं, वहां पर बैठकर व्यापार करने के बारे में तरीका सिखा दूंगा. इस दौरान ओमप्रकाश के कार्यालय में उनके बेटे हीरेन से मुलाकात हुई. आरोप है कि इसके बाद पिता और बेटे ने मिलकर मुझे अच्छे मुनाफे का झांसा देकर ठगी के जाल में फंसाया. आरोपियों ने भरोसा जीतने के बाद दुबई की एक कंपनी से ऑर्डर मिलने की मुझे जानकारी दी.

ऐसे की ठगी : व्यापारी जयंत मगरानी का आरोप है कि, आरोपी पिता और बेटे ने मुझसे कहा कि, कंटेनर से चावल सप्लाई करना है. चावल जब दुबई पहुंच जाएगा तो पेमेंट हो जाएगा. इसमें मुनाफा भी खूब है. मैंने आरोपियों को रुपये देकर चावल मंगाया. चावल दुबई की कंपनी को भेज दिया. कई बार चावल दुबई भेजने पर जब भुगतान पूरा नहीं हुआ तो मैं खुद मई 2023 में दुबई पहुंच गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि जिस दुबई की कंपनी को माल भेजा गया था वो कंपनी आरोपी ओमप्रकाश की बहू और उसके बेटे के नाम पर है. लेकिन, तब तक मेरे साथ 1.25 करोड़ की ठगी हो चुकी थी.

जांच के बाद मुकदमा : व्यापारी जयंत मगरानी ने न्याय और मदद के लिए पुलिस से गुहार लगाई है. मामले की जांच एसीपी ने की. इसके बाद कमला नगर थाना पुलिस ने ओमप्रकाश गुरवानी, कपिल गुरवानी, हीरेन गुरवानी और देविका जशनानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.


डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि, एसीपी की जांच के बाद मुकदमा लिखा गया है. इस मामले में पुलिस अब साक्ष्य संकलन करके कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर कराया धर्म परिवर्तन, फिर जिस्मफरोशी के धंधे में झोंका - Religious Conversion In Meerut

यह भी पढ़ें : पड़ोसी ने वीडियो गेम दिखाने का झांसा देकर किया मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी की एक महीने बात थी शादी; गिरफ्तार - Neighbor Raped Innocent Child

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.