ETV Bharat / state

ठगी करने वाला कांग्रेस नेता अरेस्ट, मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर लिए थे 40 लाख - CONGRESS LEADER ARRESTED

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी अरेस्ट हुए हैं.

fraud of admission in medical college
ठगी करने वाला कांग्रेस नेता अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2024, 6:59 PM IST

बलौदाबाजार : मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राज गायकवाड़ और उसके साथी दीप गायकवाड़ को पुलिस ने अरेस्ट किया है.पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर अरेस्ट किया है.


क्या है मामला : मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बीती रात कसडोल के खर्चे निवासी चंद राम यादव ने एफआईआर दर्ज कराया कि उसके बेटे का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर रायपुर के दो लोगों ने 40 लाख रूपये ले लिया है. जिसमें दस लाख रुपये नकद और तीस लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान किया गया है.

पैसा दिए एक साल हो गया है अब घुमा रहे हैं. इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपराज गायकवाड़ और राज गायकवाड़ को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें राज गायकवाड़ यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव के पद पर है- अभिषेक सिंह, एएसपी

इस मामले में पुलिस और भी खुलासे कर सकती है.क्योंकि अभी फिलहाल एक ही मामला सामने आया है.पुलिस को शक है कि आरोपियों ने अन्य लोगों से भी इसी तरह से ठगी की होगी.पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने और लोगों के साथ तो ठगी नहीं की. आरोपियों की गिरफ्तारी में कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा सहित स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण थी. जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को अरेस्ट किया है.

छत्तीसगढ़ में भारी फाइन चुकाएंगे 89 डॉक्टर्स, जानिए क्या है माजरा

छत्तीसगढ़ में मेडिकल स्टाफ के लिए निकली वैकेंसी

एक ही परिवार के तीन लोगों ने पास किया NEET का एग्जाम

बलौदाबाजार : मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव राज गायकवाड़ और उसके साथी दीप गायकवाड़ को पुलिस ने अरेस्ट किया है.पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर अरेस्ट किया है.


क्या है मामला : मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बीती रात कसडोल के खर्चे निवासी चंद राम यादव ने एफआईआर दर्ज कराया कि उसके बेटे का जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर रायपुर के दो लोगों ने 40 लाख रूपये ले लिया है. जिसमें दस लाख रुपये नकद और तीस लाख रुपये ऑनलाइन भुगतान किया गया है.

पैसा दिए एक साल हो गया है अब घुमा रहे हैं. इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपराज गायकवाड़ और राज गायकवाड़ को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें राज गायकवाड़ यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव के पद पर है- अभिषेक सिंह, एएसपी

इस मामले में पुलिस और भी खुलासे कर सकती है.क्योंकि अभी फिलहाल एक ही मामला सामने आया है.पुलिस को शक है कि आरोपियों ने अन्य लोगों से भी इसी तरह से ठगी की होगी.पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने और लोगों के साथ तो ठगी नहीं की. आरोपियों की गिरफ्तारी में कसडोल थाना प्रभारी रितेश मिश्रा सहित स्टाफ की भूमिका महत्वपूर्ण थी. जिन्होंने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को अरेस्ट किया है.

छत्तीसगढ़ में भारी फाइन चुकाएंगे 89 डॉक्टर्स, जानिए क्या है माजरा

छत्तीसगढ़ में मेडिकल स्टाफ के लिए निकली वैकेंसी

एक ही परिवार के तीन लोगों ने पास किया NEET का एग्जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.