ETV Bharat / state

नोएडा में जालसाजों ने लिंक क्लिक कराकर महिला के खाते से दो लाख रुपये निकाले - fraud of 2 lakh rupees from women

Fraud of 2 lakh rupees from women: नोएडा में फर्जी लिंक क्लिक कराकर जालसाजों द्वारा महिला से दो लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

fraud of 2 lakh rupees from women
fraud of 2 lakh rupees from women
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 17, 2024, 10:18 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लिंक पर क्लिक करवाकर जालसाजों ने एक महिला के साथ करीब दो लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित महिला के पति ने मामले की शिकायत रविवार को थाना सेक्टर-126 पुलिस से की है. शिकायत में दिल्ली निवासी धीरज सहाय ने बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-125 स्थित एक सोसाइटी में रहते हैं. बीते दिनों उनकी पत्नी सुमिता अरवैरी सहाय ने मेडिकल सर्विस के लिए एक कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया. इसके बाद एक अन्य नंबर से उनके पास कॉल आई, जिसमें कॉलर ने मरीज के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद दो रुपये की प्रोसेसिंग फीस के लिए जालसाज ने एक ऐप डाउनलोड करने को कहा, लेकिन तकनीकी खामी के चलते ऐप डाउनलोड नहीं हो सका.

इस बाद कॉलर ने महिला से एक लिंक क्लिक कराकर डेबिट कार्ड स्कैन करा लिया और करीब एक घंटे तक बातों में उलझाए रखा. इसके बाद महिला के मोबाइल पर आने वाली कॉल और ओटीपी जालसाजों के पास जाने लगी. जालसाजों ने 20 लाख रुपये का लोन करा दिया और खाते से दो बार में कुल एक लाख 99 हजार 998 रुपये भी निकाल लिए. ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़िता ने कस्टमर केयर पर कॉल करने अपनी सिम को ब्लॉक कराया और 1930 पर कॉल कर ठगी की जानकारी दी. इसके बाद महिला के खाते में जमा हुए लोन के 18 लाख रुपये की रकम को फ्रीज कराया गया. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

वहीं एक अन्य मामले में दिल्ली एनसीआर में रेकी करके लग्जरी वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर बदमाशों को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की पांच कार के साथ ही अन्य सामान बरामद किए हैं. आरोपी शहर में पिछले कई वर्षों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए आरोपियों द्वारा ऑन डिमांड ऑटोमेटिक गाड़ियों को ही निशाना बनाते थे.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में महिला पर फेंका गया ज्वलनशील पदार्थ, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लिंक पर क्लिक करवाकर जालसाजों ने एक महिला के साथ करीब दो लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित महिला के पति ने मामले की शिकायत रविवार को थाना सेक्टर-126 पुलिस से की है. शिकायत में दिल्ली निवासी धीरज सहाय ने बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-125 स्थित एक सोसाइटी में रहते हैं. बीते दिनों उनकी पत्नी सुमिता अरवैरी सहाय ने मेडिकल सर्विस के लिए एक कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया. इसके बाद एक अन्य नंबर से उनके पास कॉल आई, जिसमें कॉलर ने मरीज के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद दो रुपये की प्रोसेसिंग फीस के लिए जालसाज ने एक ऐप डाउनलोड करने को कहा, लेकिन तकनीकी खामी के चलते ऐप डाउनलोड नहीं हो सका.

इस बाद कॉलर ने महिला से एक लिंक क्लिक कराकर डेबिट कार्ड स्कैन करा लिया और करीब एक घंटे तक बातों में उलझाए रखा. इसके बाद महिला के मोबाइल पर आने वाली कॉल और ओटीपी जालसाजों के पास जाने लगी. जालसाजों ने 20 लाख रुपये का लोन करा दिया और खाते से दो बार में कुल एक लाख 99 हजार 998 रुपये भी निकाल लिए. ठगी की जानकारी होने के बाद पीड़िता ने कस्टमर केयर पर कॉल करने अपनी सिम को ब्लॉक कराया और 1930 पर कॉल कर ठगी की जानकारी दी. इसके बाद महिला के खाते में जमा हुए लोन के 18 लाख रुपये की रकम को फ्रीज कराया गया. फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

वहीं एक अन्य मामले में दिल्ली एनसीआर में रेकी करके लग्जरी वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर बदमाशों को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की पांच कार के साथ ही अन्य सामान बरामद किए हैं. आरोपी शहर में पिछले कई वर्षों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पकड़े गए आरोपियों द्वारा ऑन डिमांड ऑटोमेटिक गाड़ियों को ही निशाना बनाते थे.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में महिला पर फेंका गया ज्वलनशील पदार्थ, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.