लक्सर: धोखाधड़ी कर अधिवक्ता से पांच लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपियों ने पीड़ित अधिवक्ता को पच्चीस हजार प्रति महीना मिलने का लालच दिया था.
लक्सर निवासी अधिवक्ता चंद्रपाल सिंह ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया गया कि तीन वर्ष पूर्व लक्सर के मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव निवासी पंकज सैनी ने लक्सर के हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक होटल में कमल ज्योति एंटरप्राइजेज के नाम से कार्यालय खोला था. उनका अक्सर वहां आना-जाना था. पंकज की पत्नी ज्योति, पिता अनूप सिंह, मां कमला देवी और साला मोहित भी अक्सर कार्यालय में आते जाते थे.
इनके द्वारा उन्हें कहा गया कि अगर वह कंपनी में पांच लाख रुपए की रकम लगा दें, तो चार वर्ष तक उन्हें पच्चीस हजार प्रति महीना मिलता रहेगा, जिस पर वह उनके झांसे में आ गए और पांच लाख रुपए की रकम कंपनी में लगा दी, लेकिन शर्तों के अनुसार उन्हें कोई पैसा वापस नहीं दिया गया. पैसों की मांग करने पर वह तरह-तरह की बहानेबाजी कर उन्हें टालते रहे.
वह जब अपनी रकम मांगने के लिए उनके पास गए, तो उक्त लोगों द्वारा उनके साथ बदसलुकी करते हुए पैसा लौटाने से साफ इंकार किया गया और पैसा मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. आरोप है कि पति पत्नी धोखाधड़ी के मामले में उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में पहले भी जेल जा चुके हैं. वहीं, लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-