सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में ठगी करने का मामला सामने आया है. खबर है कि शातिरों ने एक व्यक्ति से 60 लाख 95 हजार रुपये का चूना लगा दिया. दरअसल, आरोपियों ने पीड़ित को शॉर्टकट पैसे कमाने का लालच दिया था. पीड़ित व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांधी नगर के ही रहने वाले सुभाष सैनी, मोहित शर्मा व युवराज सैनी ने मिलकर फर्जी कंपनी चला कर उसे अपना शिकार बनाया.
शॉटर्कट पैसा कमाना पड़ गया महंगा: आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि उनकी कंपनी दुबई में चलती है. कंपनी डालर में पैसा निवेश करती है और निवेश के बाद उस पैसे का 10-11 फीसदी हिस्सा डालर के रूप में वापस लौटा दिया जाता है. उसका आधा हिस्सा मूलधन के रूप में और आधा हिस्सा ब्याज के रूप में वापस कर दिया जाता है. जिसके बाद उसने आरोपियों के खातों में अलग-अलग समय पर कुल 60 लाख 95 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. बाद में आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि कंपनी बंद हो गई है. लेकिन अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि आरोपी अब दूसरी कंपनी बनाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं.
आरोपियों के कनेक्शन: पीड़ित सत्यावान ने बताया कि जब वह आरोपियों से रुपये वापस मांगते हैं, तो उन्हें धमकी दी जाती है. आरोपी कहते हैं कि उनके उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध है. जिस वजह से कोई उनके खिलाफ शिकायत नहीं करता. सत्यवान ने शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस आयुक्त ने थाना गन्नौर को मामले संबंधी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. गन्नोर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपित सुभाष सैनी, मोहित शर्मा व युवराज सैनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं: सोनीपत: चोरी की बाइक सहित दो गिरफ्तार, तीन अन्य मामले भी सुलझे
ये भी पढे़ं: सोनीपतः 700 बैग सीमेंट से भरा ट्रक लेकर भागने वाला ड्राइवर गिरफ्तार