ETV Bharat / state

बोकारो में ठगीः फाइनेंस कंपनी से लोन के नाम पर महिला समूह को लगाया 30 लाख का चूना - Fraud from women in Bokaro - FRAUD FROM WOMEN IN BOKARO

Fraud in name of getting loan in Bokaro. बोकारो में ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. बालीडीह थाना में फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर करीब 30 महिलाओं से ठगी की गयी है. इसको लेकर भुक्तभोगी महिलाओं ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.

Fraud from women in name of finance company in Bokaro
बोकारो में फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर महिला समूह से तीस लाख की ठगी
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 7:37 PM IST

बोकारो में लोन दिलाने के नाम पर ठगी, जानकारी देते स्थानीय और परिजन

बोकारोः जिला में फाइनेंस कंपनी के द्वारा गरीब महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने के नाम पर ग्रुप लीडर के द्वारा अंगूठा लगाकर 30 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर महिलाओं ने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है. ये पूरा मामला बालीडीह थाना क्षेत्र का है.

ठगी की शिकार महिलाओं का कहना है कि वे सभी बोकारो रेलवे फाटक के पास झुग्गी झोपड़ी में रहती हैं. महिला की ग्रुप लीडर जहीरा बेगम के द्वारा इस धोखाधड़ी के मामले को अंजाम दिया गया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद महिला समूह की सदस्यों के ऊपर बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचकर उनसे पैसे की भी मांग कर रहे हैं. इस समूह की ऐसी 25 से 30 महिलाएं हैं, जिसे एक लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है, जिसमें कुल रकम 30 से 35 लाख है.

पीड़ितों और उनके परिजनों ने बताया कि फाइनेंस कंपनी की ग्रुप जहीरा बेगम के द्वारा महिलाओं को बताया गया कि उनके नाम पर लोन सैंक्शन हुआ है. इन लोगों ने लोन लेने से फिलहाल मना कर दिया. लेकिन जहीरा बेगम ने कहा कि अगर लोन नहीं लेना है तो तीन बार पॉस मशीन में अंगूठा लगाना होगा ताकि लोन कैंसिल हो जाए. इन महिलाओं से लोन कैंसिल कराने के नाम पर अंगूठा लगाया गया. जब जहीरा बेगम अपना घर बेचकर फरार हो गई तब महिलाओं को उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला.

पीड़ित परिवार वालों ने प्रशासन से फर्जीवाड़ा करने वाली महिला और बैंकर पर भी कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि जब हम लोगों को अंगूठा लगाने के बाद बैंक के द्वारा पैसा नहीं दिया गया तो वह पैसे की वसूली करने का अधिकार कैसे रखते हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता के द्वारा बालीडीह थाना प्रभारी संजय कुमार से फोन पर बात की. फोन पर थाना प्रभारी ने बताया कि वो छापेमारी के सिलसिले में कहीं और ये मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में 10 करोड़ रुपये की ठगी, पौधरोपण के नाम पर करीब 200 किसानों से फर्जी कंपनी बनाकर लिये गये पैसे - Fraud in Hazaribag

इसे भी पढ़ें- धनबाद में महिला समूह लोन के नाम पर ठगी, पुलिस से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

इसे भी पढ़ें- कोडरमा पुलिस ने ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

बोकारो में लोन दिलाने के नाम पर ठगी, जानकारी देते स्थानीय और परिजन

बोकारोः जिला में फाइनेंस कंपनी के द्वारा गरीब महिलाओं को लोन उपलब्ध कराने के नाम पर ग्रुप लीडर के द्वारा अंगूठा लगाकर 30 लाख रुपए लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर महिलाओं ने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है. ये पूरा मामला बालीडीह थाना क्षेत्र का है.

ठगी की शिकार महिलाओं का कहना है कि वे सभी बोकारो रेलवे फाटक के पास झुग्गी झोपड़ी में रहती हैं. महिला की ग्रुप लीडर जहीरा बेगम के द्वारा इस धोखाधड़ी के मामले को अंजाम दिया गया है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद महिला समूह की सदस्यों के ऊपर बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंचकर उनसे पैसे की भी मांग कर रहे हैं. इस समूह की ऐसी 25 से 30 महिलाएं हैं, जिसे एक लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई है, जिसमें कुल रकम 30 से 35 लाख है.

पीड़ितों और उनके परिजनों ने बताया कि फाइनेंस कंपनी की ग्रुप जहीरा बेगम के द्वारा महिलाओं को बताया गया कि उनके नाम पर लोन सैंक्शन हुआ है. इन लोगों ने लोन लेने से फिलहाल मना कर दिया. लेकिन जहीरा बेगम ने कहा कि अगर लोन नहीं लेना है तो तीन बार पॉस मशीन में अंगूठा लगाना होगा ताकि लोन कैंसिल हो जाए. इन महिलाओं से लोन कैंसिल कराने के नाम पर अंगूठा लगाया गया. जब जहीरा बेगम अपना घर बेचकर फरार हो गई तब महिलाओं को उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला.

पीड़ित परिवार वालों ने प्रशासन से फर्जीवाड़ा करने वाली महिला और बैंकर पर भी कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ितों का कहना है कि जब हम लोगों को अंगूठा लगाने के बाद बैंक के द्वारा पैसा नहीं दिया गया तो वह पैसे की वसूली करने का अधिकार कैसे रखते हैं. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता के द्वारा बालीडीह थाना प्रभारी संजय कुमार से फोन पर बात की. फोन पर थाना प्रभारी ने बताया कि वो छापेमारी के सिलसिले में कहीं और ये मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं आया है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में 10 करोड़ रुपये की ठगी, पौधरोपण के नाम पर करीब 200 किसानों से फर्जी कंपनी बनाकर लिये गये पैसे - Fraud in Hazaribag

इसे भी पढ़ें- धनबाद में महिला समूह लोन के नाम पर ठगी, पुलिस से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग

इसे भी पढ़ें- कोडरमा पुलिस ने ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.