रायपुर: साइबर थाना रायपुर ने यूट्यूब में एडवर्टाइजमेंट कर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव फ्रेंचाइजी खुलवाने का झांसा देकर ठगने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. युवक शिवनारायण साहू की गिरफ्तारी सोमवार को दिल्ली से की गई. इस मामले में पहले भी रेंज साइबर थाना रायपुर ने आरोपी सुरेश कुंती सिंह उर्फ सुरेश कुमार दिल्ली के रहने वाले को पुलिस ने 14 जुलाई 2024 को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में जेल में बंद है. रेंज साइबर थाना ने इस मामले में लगभग 3 करोड़ से अधिक की राशि बैंक खातों में होल्ड करा रखी है.
तीन करोड़ से ज्यादा की ठगी: रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि "पीड़ित राजन असपिलिया ने रायपुर के रेंज साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अक्टूबर 2023 में यूट्यूब में वर्क फ्रॉम होम सर्च कर रहा था. इस दौरान वह मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के संबंध में विज्ञापन देखा जिसमें लिखा हुआ था. 20 हज़ार की नौकरी फ्री में फार्मा हेल्थ अकादमी से जिसमें दिए गए मोबाइल नंबर में शिव साहू जो की फ्रेंचाइजी हेड है''.
सायबर सेल की जांच में हुआ खुलासा: आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि '' ठग की पीड़ित की बात हुई थी. इसके बाद सीईओ सुरेश कुंती सिंह से पीड़ित ने बात की. ठग ने खुद को दिल्ली में हेड ऑफिस यू 197 तीसरी मंजिल सतरपुर लक्ष्मी नगर के बाजू दिल्ली का होना बताया. उसने पीड़ित का बायोडाटा लिया और उन्होंने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव फ्रेंचाइजी खोले जाने का मैनेजमेंट कार्य करने बोला गया."
कैसे बना ठगी का शिकार: पीड़ित रायपुर में केंद्र खोलने के लिए तैयार हुआ. जिसके बाद एक मॉडल सेंटर खोलने के लिए 6 लाख रुपए भुगतान के लिए बोला गया और उनके सीईओ सुरेश कुंती ने पीड़ित को 45 साल का फार्मा इंडस्ट्री का अनुभव बॉयोडाटा में देखा. उसके अनुभव को देखते हुए उसे केवल रायपुर क्षेत्र का नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का रीजनल कार्यालय खोलने और हेड बनाने का प्रस्ताव दिया. इसके बाद पीड़ित ने फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए अलग-अलग तिथि और किस्तों में उनके बताए गए खातों में लगभग 14 लाख 30 हज़ार रुपये जमा कर दिया. पीड़ित को फ्रेंचाइजी के लिए ई स्टैंप में एग्रीमेंट दिया गया था.
ठगे जाने का पता चलने पर पहुंचा पुलिस के पास: पीड़ित ने एक नवंबर 2023 को ऑरेंज हाइट मोवा में केंद्र खोला लेकिन आरोपियों के द्वारा एक भी एडमिशन नहीं करवाया गया और ना ही अन्य जिलों में सब सेंटर खोला गया. इस बीच पीड़ित का आरोपी शिव साहू से लगातार बात होती रही केवल आश्वासन ही मिलता रहा. इस प्रकार आरोपी शिव साहू और सुरेश कुंती सिंह के द्वारा पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की गई इसके बाद पीड़ित ने रायपुर के रेंज साइबर थाना में मामला दर्ज कराया था.