रांची/साहिबगंजः भगवान बिरसा मुंडा की धरती उलीहातू से शुरु आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के चौथे फेज का आज शहीद सिद्धो-कान्हो की जन्मस्थली भोगनाडीह में समापन हो गया. खराब मौसम के कारण रांची स्थित अपने आवास से वर्चुअल प्लेटफॉर्म से जुड़कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी नेताओं पर तीखे प्रहार किए. अपने भाषण में सीएम ने आरएसएस के लोगों की तुलना चूहे तक से कर डाली.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर 311.84 करोड़ की 264 योजनाओं का शिलान्यास और ऑनलाइन उद्घाटन किया. सीएम हेमंत ने कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
'अमन चैन बिगाड़ने की होगी कोशिश'
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इन दिनों डेमोग्राफी की खूब बात हो रही है. लेकिन सच यह है कि झारखंड की डेमोग्राफी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. भारत सरकार का आंकड़ा निकाल लें. बंगाल का आंकड़ा देख लें. अलग अलग जिलों का आंकड़ा निकाल लें. फिर भी ये घुसपैठियों की बात करेंगे. हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई की बात होगी. मंदिर-मस्जिद में प्रतिबंधित पदार्द फेंककर तनाव फैलाने की कोशिश होगी. ऐसा करने वालों को पकड़कर पुलिस को सौंपना है. अगर नहीं लड़ेंगे तो ये व्यापारी हमें अग्रेंजो की तरह यहां-वहां फेंक देंगे.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने साहेबगंज के बरहेट स्थित भोगनाडीह में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने ऑनलाईन योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। pic.twitter.com/cxDjPOJsqq
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 25, 2024
'आएसएस के लोग चूहे की तरह'
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इनलोगों ने अभी झारखंड के कुछ नेताओं को खरीदकर अपने पाले में कर लिया है. इनको अमन चैन पसंद नहीं है. चुनाव होने जा रहा है. इसलिए ये लोग पैसा कौड़ी, हड़िया दारू लेकर घुसेंगे. ऐसे लोग दिखेंगे जिनको आपने कभी झारखंड में नहीं देखा है. सीएम ने कहा कि आरएसएस के लोग चूहा की तरह अंदर अंदर घुसकर समाज को तोड़ेंगे. ऐसे समय में सावधान रहने की जरुरत है.
आपकी योजना-आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का आज समापन हो रहा है। इसका शुभारंभ 2021 में भगवान बिरसा मुंडा की वीर भूमि उलिहातु से की गई थी और इसका समापन फूलो झानो, चांद भैरव की वीर भूमि से हो रहा है: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/2uaRatj3b7 pic.twitter.com/CZ0gNEiGFV
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 25, 2024
'असम गये लोगों को कब मिलेगा आदिवासी का दर्जा'
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये झारखंड के लोगों को, यहां की सरकार को कोस रहे हैं. लेकिन असम में गए आदिवासी भाईयों की कोई मदद नहीं की . उन्हें आदिवासी का दर्जा नहीं दिया. उनको भूखों मरने के लिए मजबूर किया. उनसे भी सवाल करेंगे कि क्यों हक-अधिकार नहीं दिया जा रहा है. आदिवासी धर्म कोड क्यों नहीं दिया जा रहा है.
2019 दिसम्बर तक महिला समूह को मात्र 600 करोड रुपए देने का काम किया गया, जबकि विगत साढ़े चार वर्ष में आपकी सरकार ने सखी मंडल को बैंक क्रेडिट लिंकेज के जरिए 10 हजार करोड़ दिया, ताकि महिलाएं स्वावलंबन की ओर अग्रसर होकर आत्मनिर्भर बन सकें: श्री @HemantSorenJMM https://t.co/2uaRatj3b7 pic.twitter.com/YthL3Nkg03
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) September 25, 2024
सीएम हेमंत ने कहा कि झारखंड में लंबे समय तक डबल इंजन की सरकार रही. फिर भी महिला समूह को 600 करोड़ दिया. हमारी सरकार ने सिर्फ चार साल में महिला समूहों के बीच 10 हजार करोड़ बांटा है. कहीं दौड़, लिखित परीक्षाएं हो रही हैं. हजारों नियुक्तियां पाइपलाइन में हैं. आचार संहिता लगने के बाद काम करने में पाबंदी होगी. उन्होंने संथाली भाषा में सर्वजन पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना का जिक्र करते हुए लोगों से संवाद किया. कार्यक्रम में राजमहल के सांसद विजय हांसदा, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक दिनेश विलियम मरांडी मौजूद थे. जबकि सीएम के साथ उनके आवास पर ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ऑनलाइन जुड़े थे.
ये भी पढ़ेंः