ETV Bharat / state

बोकारो के दामोदर नदी में डूबने से बचे चार युवक, स्थानीय ग्रामीणों ने बचाई जान - Youths Saved From Drowning - YOUTHS SAVED FROM DROWNING

Accident in Damodar river Bokaro.बोकारो में ग्रामीणों की दिलेरी से बड़ी घटना टल गई है. दामोदर नदी में डूबे चार युवकों की ग्रामीणों ने जान बचा ली है. चारों युवक दामोदर नदी में स्नान कर रहे थे. इसी क्रम में नदी में डूब गए थे.

Youths Saved From Drowning
बोकारो के दामोदर नदी में स्नान करते लोग. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 30, 2024, 9:23 PM IST

बोकारोः दामोदर नदी में रविवार को चार युवक नहाने के दौरान नदी में डूब गए. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने युवकों को डूबता देखकर अपनी जान की परवाह किए बगैर युवकों को पानी से निकाला और चारों की जान बचाई. घटना बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के बरुआ घाट पर हुई है.

बोकारो के दामोदर नदी हादसे की जानकारी देते स्थानीय ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

स्नान करने के दौरान नदी का बढ़ गया जलस्तर, डूबने लगे चारों युवक

जानकारी के अनुसार रविवार को चार युवक बरुआ घाट पर दामोदर नदी में स्नान कर रहे थे. इसी क्रम में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. इस कारण चारों युवक बीच मझधार में फंस गए और नदी में डूबने लगे.

स्थानीय ग्रामीणों ने बचाई युवकों की जान

वहीं नदी में युवकों को डूबता देखकर घाट पर स्नान कर रहे अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए नदी में छलांग लगाकर चारों युवकों को पानी से बाहर निकाला.

ग्रामीणों ने वाहन की व्यवस्था कर युवकों को भिजवाया अस्पताल

चोरों युवक पानी में डूबने के कारण बेहोशी की हालत में थे और सांस तक नहीं ले पा रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों ने मुंह से सांस भरकर किसी तरह युवकों को होश में लाने की कोशिश की. इसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया गया. एंबुलेंस पहुंचने में देर होता देखकर स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. चिकित्सक के अनुसार फिलहाल चारों युवक खतरे से बाहर हैं.

तेनुघाट डैम का फाटक खुलने से बढ़ जाता है दामोदर नदी का जलस्तर

वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि हर साल दामोदर नदी में इस तरह की घटना होती है. कई बार युवकों को समझाने के बाद भी वे नहीं मानते हैं और अनहोनी का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि तेनुघाट डैम का फाटक खुलने से दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन को अलर्ट जारी करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

धनबाद के दामोदर नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे दोनो - Two Youths Drowned In Damodar River

बोकारो में बारिश, जलस्तर बढ़ने से खोला गया गरगा डैम का गेट

Bokaro News: लगातार बारिश की वजह से खोले गए तेुनघाट डैम के फाटक, दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

बोकारोः दामोदर नदी में रविवार को चार युवक नहाने के दौरान नदी में डूब गए. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने युवकों को डूबता देखकर अपनी जान की परवाह किए बगैर युवकों को पानी से निकाला और चारों की जान बचाई. घटना बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के बरुआ घाट पर हुई है.

बोकारो के दामोदर नदी हादसे की जानकारी देते स्थानीय ग्रामीण. (वीडियो-ईटीवी भारत)

स्नान करने के दौरान नदी का बढ़ गया जलस्तर, डूबने लगे चारों युवक

जानकारी के अनुसार रविवार को चार युवक बरुआ घाट पर दामोदर नदी में स्नान कर रहे थे. इसी क्रम में अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया. इस कारण चारों युवक बीच मझधार में फंस गए और नदी में डूबने लगे.

स्थानीय ग्रामीणों ने बचाई युवकों की जान

वहीं नदी में युवकों को डूबता देखकर घाट पर स्नान कर रहे अन्य लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए नदी में छलांग लगाकर चारों युवकों को पानी से बाहर निकाला.

ग्रामीणों ने वाहन की व्यवस्था कर युवकों को भिजवाया अस्पताल

चोरों युवक पानी में डूबने के कारण बेहोशी की हालत में थे और सांस तक नहीं ले पा रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों ने मुंह से सांस भरकर किसी तरह युवकों को होश में लाने की कोशिश की. इसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया गया. एंबुलेंस पहुंचने में देर होता देखकर स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. चिकित्सक के अनुसार फिलहाल चारों युवक खतरे से बाहर हैं.

तेनुघाट डैम का फाटक खुलने से बढ़ जाता है दामोदर नदी का जलस्तर

वहीं इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि हर साल दामोदर नदी में इस तरह की घटना होती है. कई बार युवकों को समझाने के बाद भी वे नहीं मानते हैं और अनहोनी का शिकार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि तेनुघाट डैम का फाटक खुलने से दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ता है. ऐसे में जिला प्रशासन को अलर्ट जारी करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

धनबाद के दामोदर नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे दोनो - Two Youths Drowned In Damodar River

बोकारो में बारिश, जलस्तर बढ़ने से खोला गया गरगा डैम का गेट

Bokaro News: लगातार बारिश की वजह से खोले गए तेुनघाट डैम के फाटक, दामोदर नदी का बढ़ा जलस्तर, लोगों से सावधानी बरतने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.