ETV Bharat / state

ऋषिकेश रिजॉर्ट में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से चार साल के मासूम की मौत - Rishikesh swimming pool accident - RISHIKESH SWIMMING POOL ACCIDENT

Innocent drowned in swimming pool, Rishikesh swimming pool accident ऋषिकेश में स्विमिंग पूल में डूबने से चार साल के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों ने रिजॉर्ट प्रबंधन पप लापरवाही के आरोप लगाये हैं. जिसके लिए पुलिस की ओर से तहसील प्रशासन को पत्र लिखा गया है.

Etv Bharat
स्विमिंग पूल में डूबने से चार साल के मासूम की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 29, 2024, 2:57 PM IST

Updated : May 29, 2024, 3:14 PM IST

ऋषिकेश: थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत घट्टू घाट में रिजॉर्ट मालिक और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते चार वर्षीय बालक की जान चली गई. एक बच्चे को बेहोशी की हालत में स्विमिंग पुल से बरामद किया गया, जिसके बाद उसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उसे डाक्टरों ने मृत ने मृत घोषित कर दिया. रिजॉर्ट संचालक की इस लापरवाही पर पुलिस की ओर से तहसील प्रशासन को पत्र लिखा गया है.

लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार बीते रविवार को प्रियांश निवासी ग्राम रटवाई, थाना रटवाई, जिला झालावांड, राजस्थान अपने परिवार के साथ घूमने ऋषिकेश आये थे. सोमवार को वह परिवार सहित थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के घट्टू घाट स्थित रिजॉर्ट क्रीक में रुके थे. रात करीब 08.30 बजे जब रिजॉर्ट से जाने के लिये तैयार हुये तो उनका बच्चा अदवय उनके पास नहीं था. रिजॉर्ट में चारों तरफ अंधेरा व झाड़ियां होने के कारण काफी देर ढूंढने के पश्चात अदवय स्विमिंग पुल में बेहोशी की हालत में मिला. जिसे तुरन्त रेस्क्यू कर उपचार के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया. एम्स अस्पताल में डाक्टरों द्वारा अदवय को मृत घोषित कर दिया. बालक के परिवार का आरोप है कि रिजॉर्ट में स्विमिंग पुल पर कोई सुरक्षा गार्ड व लाईफ गार्ड नहीं था. यहां पर लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.


थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया प्रथम दृष्टया अदवय की मृत्यु स्विमिंग पूल में डूबने और रिजॉर्ट प्रबन्धन की लापरवाही से हुई है. परिजनों ने भी रिजॉर्ट प्रबन्धन पर लापरवाही के आरोप लगाये हैं. जिस कारण आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत क्रीक रिजॉर्ट के मानको की जांच कराया जाना आवश्यक है. इस संबंध में जिला और तहसील प्रशासन को लिखा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी.

पढ़ें- पिता और भाई की हत्या कर शव फ्रिज में ठूंसे, 72 दिन बाद किलर बेटी हरिद्वार से गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड फरार - Minor Girl Arrested From Haridwar

ऋषिकेश: थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत घट्टू घाट में रिजॉर्ट मालिक और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते चार वर्षीय बालक की जान चली गई. एक बच्चे को बेहोशी की हालत में स्विमिंग पुल से बरामद किया गया, जिसके बाद उसे एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उसे डाक्टरों ने मृत ने मृत घोषित कर दिया. रिजॉर्ट संचालक की इस लापरवाही पर पुलिस की ओर से तहसील प्रशासन को पत्र लिखा गया है.

लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार बीते रविवार को प्रियांश निवासी ग्राम रटवाई, थाना रटवाई, जिला झालावांड, राजस्थान अपने परिवार के साथ घूमने ऋषिकेश आये थे. सोमवार को वह परिवार सहित थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र के घट्टू घाट स्थित रिजॉर्ट क्रीक में रुके थे. रात करीब 08.30 बजे जब रिजॉर्ट से जाने के लिये तैयार हुये तो उनका बच्चा अदवय उनके पास नहीं था. रिजॉर्ट में चारों तरफ अंधेरा व झाड़ियां होने के कारण काफी देर ढूंढने के पश्चात अदवय स्विमिंग पुल में बेहोशी की हालत में मिला. जिसे तुरन्त रेस्क्यू कर उपचार के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया. एम्स अस्पताल में डाक्टरों द्वारा अदवय को मृत घोषित कर दिया. बालक के परिवार का आरोप है कि रिजॉर्ट में स्विमिंग पुल पर कोई सुरक्षा गार्ड व लाईफ गार्ड नहीं था. यहां पर लाइट की भी कोई व्यवस्था नहीं थी.


थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया प्रथम दृष्टया अदवय की मृत्यु स्विमिंग पूल में डूबने और रिजॉर्ट प्रबन्धन की लापरवाही से हुई है. परिजनों ने भी रिजॉर्ट प्रबन्धन पर लापरवाही के आरोप लगाये हैं. जिस कारण आम जनता की सुरक्षा के दृष्टिगत क्रीक रिजॉर्ट के मानको की जांच कराया जाना आवश्यक है. इस संबंध में जिला और तहसील प्रशासन को लिखा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई करेगी.

पढ़ें- पिता और भाई की हत्या कर शव फ्रिज में ठूंसे, 72 दिन बाद किलर बेटी हरिद्वार से गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड फरार - Minor Girl Arrested From Haridwar

Last Updated : May 29, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.