कैमूरः बिहार के कैमूर में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कोरी गांव की है. मृतक की पहचान सादित्य कुमार के 4 वर्षीय पुत्र ऋषिकांत कुमार उर्फ अंकुश राज के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता का रो रोकर हाल खराब है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.
गांव में पसरा मातमः मृतक के परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने घर का इकलौता पुत्र था. अब चार माह की पुत्री है. मृतक के माता-पिता दोनों विकलांग हैं. माता आंख से विकलांग तो पिता पैर से विकलांग हैं. बच्चे की मौत हो जाने से माता-पिता के साथ गांव में भी मातम पसरा हुआ है.
खेलने के दौरान तालाब में गिराः पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि घर के बाहर कुछ दूरी पर तालाब है. जहां पर बच्चा खेल रहा था. वहीं खेलने के दौरान तालाब में जा गिरा. तालाब में गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई है. घटना के बाद बच्चे के द्वारा हल्ला करने पर जानकारी मिली.
काफी मशक्कत के बाद मिला शवः बच्चों के हल्ला करने पर खोजबीन की गई. खोजबीन के बाद पिता ने देखा कि तालाब में पानी के ऊपर बच्चे का कपड़ा दिख रहा था. इसी के आधार उस जगह खोजबीन की गई. काफी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को निकाला गया. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक दिव्यांग दंपती का इकलौता संतान था.
यह भी पढ़ेंः कैमूर में संदिग्ध हालात में नव विवाहिता की मौत, परिजनों ने सुसराल वालों पर लगाया मारपीट कर हत्या का आरोप