ETV Bharat / state

पांडवसेरा में फंसे चार पर्यटकों का हेली से रेस्क्यू, सुरक्षित रुद्रप्रयाग पहुंचे - TOURISTS RESCUE BY HELICOPTER

17 सदस्यीय ट्रैकिंग दल हुआ था रवाना, तीन सदस्य चलने में हो गये थे असमर्थ

TOURISTS RESCUE BY HELICOPTER
पांडवसेरा में फंसे चार पर्यटकों का हेली से रेस्क्यू (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 6:49 PM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग व चमोली के बीच पांडवसेरा में एक 17 सदस्यीय ट्रैकिंग दल के एक सदस्य के चोटिल होने के कारण व अन्य तीन सदस्य चलने में असमर्थ होने से फंस गए. जिन्हें बुधवार को हेली से रेस्क्यू कर सकुशल निकाला गया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया मद्महेश्वर नंदी कुंड रांची पैदल ट्रैक रूट पर चार पर्यटकों के फंसने की सूचना मंगलवार को मिली थी. गत चार अक्टूबर को 17 सदस्यों की ट्रैकिंग टीम रांसी-मदमहेश्वर-पांडवसेरा-नंदीकुंड-पांडवसेरा-रांसी रूट पर ट्रेकिंग के लिए प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर की अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ट्रैकिंग पर गए थे. ट्रैकिंग पर गए सदस्यों ने बताया कि उनके साथ के तीन सदस्यों की अचानक तबीयत खराब होने तथा एक व्यक्ति के पांव पर चोट लगने के कारण नीचे नहीं उतर सकते हैं. जिन्हें हेली रेस्क्यू की आवश्यकता है.

जिसके बाद बुधवार सुबह हेली से रेस्क्यू किया गया. सभी चारों को हेली से गुलाबराय मैदान में लाया गया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. सभी पर्यटक स्वस्थ्य हैं. जिन्हें रेस्क्यू किया गया वे मुम्बई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. जिसमें निरवान बिरला, उम्र 44 वर्ष, भूमिका दुबे, उम्र 50 वर्ष (चोटिल) हैं. अपर्णा चन्द्रकान्त देसाई, उम्र 52 वर्ष व यशोवर्धन बिरला उम्र 25 वर्ष शामिल हैं.

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग व चमोली के बीच पांडवसेरा में एक 17 सदस्यीय ट्रैकिंग दल के एक सदस्य के चोटिल होने के कारण व अन्य तीन सदस्य चलने में असमर्थ होने से फंस गए. जिन्हें बुधवार को हेली से रेस्क्यू कर सकुशल निकाला गया.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया मद्महेश्वर नंदी कुंड रांची पैदल ट्रैक रूट पर चार पर्यटकों के फंसने की सूचना मंगलवार को मिली थी. गत चार अक्टूबर को 17 सदस्यों की ट्रैकिंग टीम रांसी-मदमहेश्वर-पांडवसेरा-नंदीकुंड-पांडवसेरा-रांसी रूट पर ट्रेकिंग के लिए प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग गोपेश्वर की अनुमति प्राप्त करने के उपरान्त ट्रैकिंग पर गए थे. ट्रैकिंग पर गए सदस्यों ने बताया कि उनके साथ के तीन सदस्यों की अचानक तबीयत खराब होने तथा एक व्यक्ति के पांव पर चोट लगने के कारण नीचे नहीं उतर सकते हैं. जिन्हें हेली रेस्क्यू की आवश्यकता है.

जिसके बाद बुधवार सुबह हेली से रेस्क्यू किया गया. सभी चारों को हेली से गुलाबराय मैदान में लाया गया. जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. सभी पर्यटक स्वस्थ्य हैं. जिन्हें रेस्क्यू किया गया वे मुम्बई महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. जिसमें निरवान बिरला, उम्र 44 वर्ष, भूमिका दुबे, उम्र 50 वर्ष (चोटिल) हैं. अपर्णा चन्द्रकान्त देसाई, उम्र 52 वर्ष व यशोवर्धन बिरला उम्र 25 वर्ष शामिल हैं.

पढे़ं-चौखंभा से लापता विदेशी महिला ट्रेकर्स को किया गया रेस्क्यू, तलाश में चलाया गया था सर्च ऑपरेशन

पढे़ं- अमेरिका-ब्रिटेन के लापता ट्रेकर्स की तलाश में तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, अभीतक नहीं मिली कोई कामयाबी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.