दुर्ग: दुर्ग जिले में एक बार फिर मवेशी तस्करी का मामला सामने आया है. जिले के उतई थाना क्षेत्र में पुलिस ने 100 से अधिक गाय, बैल और बछड़े को तस्करों से छुड़ाया है. मामले में पुलिस ने 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर मवेशियों को दूसरे राज्य ले जाने की फिराक में थे.
जानिए पूरा मामला: ये पूरा मामला दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र के धौरा भाठा का है. यहां ग्रामीणों ने 100 से अधिक मवेशियों को ट्रक से ले जाते हुए पकड़ा है. इसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, ग्रामीण अपने मवेशियों को देख रो पड़े. इसके साथ ही ग्रामीणों ने तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा है.
कुछ गांव के लोगों ने शुक्रवार रात सूचना दी थी कि कुछ लोग काफी बड़ी संख्या में अपने साथ मवेशियों को ले जा रहे हैं. गांव वालों ने मवेशी तस्करी की आशंका जताई थी. इसके बाद उतई थाना पुलिस ने सूचना पाकर पुलिस टीम को मौके पर भेजा. टीम ने वहां मवेशी ले जा रहे लोगों से गायों की खरीद-बिक्री संबंधी दस्तावेज मांगे. हालांकि दस्तावेज न दिए जाने पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके खिलाफ पशु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.-आशीष बंछोर,पाटन एसडीओपी
जांच में जुटी पुलिस: वहीं, इस पूरे मामले में ग्रामीणों ने मवेशी तस्करी की आशंका जताई है. ग्रामीणों का आरोप है कि ये तस्कर पैदल मवेशियों को दूसरे राज्य ले जाकर बेचने की फिराक में थे. वहीं, आरोपियों का कहना है कि वे मवेशी खरीद-बिक्री का काम करते हैं. वहीं, तस्करों के पास मवेशी के खरीद-बिक्री से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं पाए गए थे.फिलहाल पुलिस इस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है.