कटिहार: बिहार के कटिहार में दिवाली से पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने धनतेरस के मौके पर चांदी की बड़ी खेप के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त चांदी के जेवरातों का वजन 66 किलोग्राम से ज्यादा है, जिसकीं कीमत 70 लाख से अधिक के बताई जा रही है. सभी तस्कर पश्चिम बंगाल के नादिया इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश में लगी है.
पुलिस ने चार तस्कर को किया गिरफ्तार: इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि शहर के एक होटल में कुछ लोग जेवरातों की बड़ी खेप लेकर ठहरे हैं. वो उसे स्थानीय बाजारों में खपाने की योजना बना रहे थे. वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही आगे की कार्रवाई की और न्यू मार्केट में छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
कटिहार जिला के नगर थानान्तर्गत अवैध रूप से चाँदी को खरीद-बिक्री करने वाले 04 तस्कर को कुल-66.194 किलोग्राम चाँदी के आभूषण के साथ किया गया गिरफ्तार I@bihar_police #BiharPolice #KatiharPolice #HainTaiyaarHum @DM_Katihar #Ig_Purnea pic.twitter.com/oR7LqlkClp
— Katihar Police (@SpKatihar) October 24, 2024
66 किलो चांदी बरामद: गिरफ्तार तस्करों के पास से 66.1945 किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किये गए हैं. सदर एसडीपीओ ने बताया कि जब पुलिस टीम ने तस्करों के पास से जेवरात से संबंधित कागजात की मांग की तो किसी ने भी कोई वैध कागजात नहीं दिखाया, जिसके बाद सभी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया है.
"सभी लोग पश्चिम बंगाल से कटिहार चांदी के जेवरात बेचने आए थे लेकिन किसी के भी पास कोई वैध कागजात उससे संबंधित नहीं मिले. जिसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है."-अभिजीत कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ, कटिहार