लखनऊ: यूपी में राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को जनवरी 2024 से चार प्रतिशत की DA बढ़ोतरी को स्वीकृत दी गई. DA की इस वृद्धि का लाभ जनवरी 2024 से मिलेगा. राज्य के खजाने पर करीब 314 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. राज्य सरकार द्वारा बढ़ी दर से महंगाई भत्ते की घोषणा होने पर करीब 10 लाख राज्यकर्मियों और आठ लाख शिक्षकों का वेतन बढ़ जाएगा. साथ ही 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत में भी चार प्रतिशत की वृद्धि होगी. वित्त विभाग की ओर से यह स्वीकृति दे दी गई है और संभवत सोमवार को इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी कर दिया जाएगा.
लोकसभा चुनाव से पहले ही मिलने लगेगा बढ़ा हुआ वेतन: इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा शनिवार को कर दी गई थी.इसके तत्काल दूसरे दिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. जिसका सीधा अर्थ किया हुआ कि लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारी और पेंशनरों को बढ़ा वेतन मिलने लगेगा. वित्त विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया की स्वीकृति मिलने के बाद इस संबंध में बस आदेश जारी होने की औपचारिकता ही बाकी है.
ऐसे बढ़ेगा वेतन: कर्मचारियों के लिए, डीए में बढ़ोतरी से उनकी टेक-होम सैलरी बढ़ जाती है. आइए एक राज्य सरकार के कर्मचारी का उदाहरण लें, जिसे प्रति माह 31900 रुपये का मूल वेतन मिलता है. 46% पर उनका महंगाई भत्ता 14674 रुपये था. अब, अगर DA 50% हो जाता है, तो उनका DA बढ़कर 15950 रुपये हो जाएगा. अगर आगामी दौर में डीए 4% बढ़ जाता है, तो उनका वेतन 15950 - 14674 = 1276 रुपये बढ़ जाएगा.