मधुबनी: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब का सेवन करने से नहीं कतरा रहे. हद तो तब हो जाती है जब लोग पूजा पाठ के नाम पर मंदिर जाते हैं और उसके बाद शराब पार्टी करते हैं. इसका ताजा उदाहरण मधुबनी में देखने को मिला है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो मंदिर से पूजा कर लौटने के दौरान शराब के नशे में पाए गए. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
मधुबनी में शराबी गिरफ्तारः चारों आरोपी झंझारपुर के रहने वाले हैं. नेपाल स्थित प्रसिद्ध सखरा भगवती के दर्शन कर वापसी आने के दौरान झंझारपुर नगर परिषद के दो वार्ड पार्षद और दो पार्षद पति को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक ही वाहान मे कुल आठ लोग सवार थे जो नेपाल स्थित सकरा भगवती की पूजा-अर्चना कर वापस आ रहे थे. जिले नेयोर चेक पोस्ट पर उत्पात विभाग टीम ने जांच की तो चारों को पकड़ा गया.
न्यायालय में पेशः गिरफ्कार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झंझारपुर नगर परिषद के वार्ड पांच के वार्ड पार्षद प्रकाश कुमार, वार्ड पच्चीस के वार्ड पार्षद शिव चौपाल, वार्ड तीन के वार्ड पार्षद पति राश लाल राय, वार्ड अठारह के पार्षद पति अनिल दास के रूप में हुई है. गिरफ्तार किए गए सभी को उत्पाद विभाग ने झंझारपुर के मध निषेध न्यायलय के ऐडिजे 2 के राघवेंद्र विक्रम सिंह की अदालत मे पेश किया.
एक वाहन में 8 लोग सवारः उत्पाद विभाग के एएसआई अमरेंद्र कुमार के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि सभी लोग भगवती से वापस आ रहे थे. एक ही वाहन में आठ लोग सवार थे जिसमें चार शराब की नशे में पाए गए. उत्पाद विभाग की टीम में एएसआई अमरेंद्र कुमार, सनी कुमार रोशन कुमार के अलावा पांच लोग शामिल थे. वार्ड पार्षद, वार्ड पार्षद पति की गिरफ्तारी नगर परिषद झंझारपुर मे चर्चा का विषय बना हुआ है.
"मद्य निषेध कानून के तहत जांच की जा रही थी. उसी दौरान झंझारपुर नगर परिषद के चार व्यक्ति पूरी तरह शारब के नशे में धुत थे. जिसको टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. चारों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया है." - अमरेंद्र कुमार, एएसआई, उत्पाद विभाग