ETV Bharat / state

अलग-अलग सड़क हादसों में बच्ची समेत 4 लोगों ने दम तोड़ा - ROAD ACCIDENT MORENA SHIVPURI

शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र और मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में हुआ हादसा. घायलों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा.

ROAD ACCIDENT SHIVPURI MORENA
ROAD ACCIDENT (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 8:54 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 9:12 PM IST

शिवपुरी: कोतवाली थानांतर्गत दर्रोनी रोड पर शुक्रवार की देर शाम ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक मासूम बच्ची और उसकी गर्भवती मां की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार करमाजखुर्द निवासी सोनू कुशवाह अपनी पत्नी व दो साल की बच्ची को बाइक पर बिठा कर शिवपुरी से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में दर्रोनी तिराहे पर गेहूं से भरे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया. देर रात उपचार के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया.

पुलिस ने ट्रक में सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है, परंतु फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह चालक है या फिर क्लीनर. बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद वहां जाम लगा दिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया.

शादी समारोह में शामिल होने जा रहा दंपति, अज्ञात वाहन ने कुचला

मुरैना जिले के मिरघान गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपति को पास बीती रात जींगनी खेरा गांव के अम्बाह रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल पति की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पत्नी ने ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को दोनों की चिताएं एक साथ में जलीं. जिसे देख पूरे गांव में शोक का माहौल है. बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुम्हेरी गांव में रहने वाले ऋषिकेश शर्मा(35) शुक्रवार की रात अपनी पत्नी सीमा(30) के साथ बाइक से रिश्तेदार के यहां शादी-समारोह में शामिल होने मिरघान गांव जा रहे थे.

शिवपुरी: कोतवाली थानांतर्गत दर्रोनी रोड पर शुक्रवार की देर शाम ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक मासूम बच्ची और उसकी गर्भवती मां की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार करमाजखुर्द निवासी सोनू कुशवाह अपनी पत्नी व दो साल की बच्ची को बाइक पर बिठा कर शिवपुरी से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में दर्रोनी तिराहे पर गेहूं से भरे एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी मां को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया. देर रात उपचार के दौरान महिला ने भी दम तोड़ दिया.

पुलिस ने ट्रक में सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है, परंतु फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह चालक है या फिर क्लीनर. बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद वहां जाम लगा दिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम खुलवाया.

शादी समारोह में शामिल होने जा रहा दंपति, अज्ञात वाहन ने कुचला

मुरैना जिले के मिरघान गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपति को पास बीती रात जींगनी खेरा गांव के अम्बाह रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल पति की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि पत्नी ने ग्वालियर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को दोनों की चिताएं एक साथ में जलीं. जिसे देख पूरे गांव में शोक का माहौल है. बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुम्हेरी गांव में रहने वाले ऋषिकेश शर्मा(35) शुक्रवार की रात अपनी पत्नी सीमा(30) के साथ बाइक से रिश्तेदार के यहां शादी-समारोह में शामिल होने मिरघान गांव जा रहे थे.

Last Updated : Nov 23, 2024, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.