सिरोही. जिले के पिंडवाड़ा व कालंद्री थाना क्षेत्र में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि गुरुवार रात को जिले के दो स्थानों पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इन हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में घायल तीन लोगों को स्थानीय लोगों की की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है. वहीं, दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पहली घटना पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के आमली गांव की है.
पिंडवाड़ा थाना अधिकारी हमीर सिंह ने बताया कि गांव में एक समाज विशेष की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें एक बाइक सवार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने घर को लौट रहा था, वहीं एक अन्य बाइक सवार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें - सवाई माधोपुर में ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
पिंडवाड़ा पुलिस ने मृतक खाराफली आमली निवासी मुकेश पुत्र मोहनराम और कालू पुत्र चुन्नीलाल के शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. इसके बाद शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें दोनों शवों को सौंप दिया गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल आमली निवासी रमेश पुत्र सुरेश, प्रकाश पुत्र देवाराम और राजू पुत्र बाबूराम का इलाज चल रहा है. घायल प्रकाश और राजू राम को सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जबकि रमेश को गंभीर स्थिति होने पर गुजरात के पालनपुर रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें - दर्दनाक : ओवरटेक कर रही बाइक आई डंपर की चपेट में, 3 की कुचलकर हुई मौत
इधर, कालंद्री थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को नून और जैला गांव के बीच दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में भीनमाल तवाव निवासी कृष्ण कुमार पुत्र भोमा भील और विठन रामसीन निवासी पोपट पुत्र खंगार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद कालंद्री थाना अधिकारी उदय सिंह मौके पर पहुंचे. उसके बाद शवों को कालंद्री सरकारी अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया गया. वहीं, मृतकों की शिनाख्त के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं, परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम करवा करके परिजनों को सौप दिया गया.