रांची: झारखंड के गुमला, रांची और जमशेदपुर जैसे शहरों में आभूषण दुकानों में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी एक ही गिरोह के हैं. पिछले तीन महीनों के दौरान इस गिरोह ने झारखंड के ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल में भी कुछ शहरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. लेकिन अब पुलिस ने इस गिरोह पर नकेल कसने में सफलता हासिल की है. गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पलामू से गिरफ्तार
झारखंड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले सप्ताह गुमला में आभूषण दुकान में गोलीबारी करने, जमशेदपुर में आभूषण दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने और रांची के पंडरा में आभूषण दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पलामू से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में मोनू, बाबूलाल, आनंद और सोनू शामिल हैं. रांची पुलिस ने बाबूलाल पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पूरे शहर में उसके पोस्टर भी चिपकाए गए थे.
पलामू पुलिस सूत्रों ने चारों अपराधियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची, जमशेदपुर और गुमला पुलिस पिछले पांच दिनों से पलामू में कैंप कर रही थी. इसी बीच पता चला कि पलामू में छिपे सभी अपराधी बैठकर गांजा पी रहे हैं. इसके बाद पलामू पुलिस की मदद से सभी को दबोच लिया गया.
13 जून को रांची में हुई थी डकैती
इस साल 13 जून को रांची के पंडरा स्थित न्यू पंचवटी ज्वेलर्स दुकान से पलामू गिरोह ने 45 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए थे. इस डकैती को भी गिरफ्तार अपराधियों ने अंजाम नहीं दिया था. चार दिन पहले गुमला में सड़क किनारे स्थित एक आभूषण दुकान में बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटपाट और फायरिंग की थी, इस घटना को भी गिरफ्तार अपराधियों ने ही अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को सभी घटनाओं में संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं.
पश्चिम बंगाल के मामले का भी एक आरोपी शामिल
पुलिस की गिरफ्त में आया चौथा आरोपी काफी कुख्यात है. जानकारी के अनुसार वह पश्चिम बंगाल के बक्सापुर में हुई गोलीबारी मामले का आरोपी है. पश्चिम बंगाल पुलिस भी इनकी तलाश में थी. तीनों जिलों की टीमें गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ कर रही हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि इस गिरोह ने राज्य और देश के और किन-किन हिस्सों में डकैती की है.
यह भी पढ़ें:
जेवर दुकान से 1 करोड़ 40 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज में देखिए अपराधियों का दुस्साहस - Loot in Ranchi
रांची में दिनदहाड़े लूट, जेवर दुकान को बनाया निशाना, लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार - loot in ranchi