पटना: पटना पुलिस ने गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, दानापुर थाना क्षेत्र के इमलितल में 31 पिछले 31 मार्च को दुकान में सोए हुए रथ संचालक विनोद राय को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से दो पिस्तौल, तीन गोली व तीन मोबाइल बरामद किया गया है. जबकि मुख्य आरोपी राहुल फरार चल रहा है.
पटना चार आरोपी गिरफ्तार: इस पूरे मामले में दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया छेड़खानी के मामले में केस उठाने को लेकर मुख्य आरोपी राहुल द्वारा विनोद राय को जान मारने की धमकी दिया जा रही थी. पिछले 31 मार्च को विनोद राय इमलीतल स्थित अपने दुकान में सोए हुए थे तो राहुल अपने समर्थकों के साथ आकर गोली मारकर जख्मी कर दिया था.
"रथ संचालक विनोद राय को गोली मारकर जख्मी करने मामले में पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान व साक्ष्य संकलन के आधार पर छापेमारी कर चार लोग को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी राहुल फरार चल रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है." - दीक्षा एएसपी दानापुर
फरार मुख्य आरोपी की गिफ्तारी के चल रही छापेमारी:उन्होंने बताया कि जख्मी विनोद के बयान पर स्थानीय थाना में नामजद मामला दर्ज कराया गया था. फिलहाल फरार मुख्य आरोपी राहुल की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार गोविंद कुमार भट्ठापर, अजय कुमार मछुआ टोली व सूचित कुमार उर्फ भोटे इमलीतल गंगा किनारे व एक नाबालिग लड़का शामिल है. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में पुअनि कलेंद्र कुमार, पुअनि मंजीत कुमार ठाकुर, प्राण मोहन सिंह, सअनि विवेक रंजन सिंह व मनीष कुमार समेत पुलिस बल शामिल थे.
ये भी पढ़ें
पटना में गर्भवती महिला की हत्या का मामला, दो महिला सहित चार लोग गिरफ्तार, आपसी रंजिश में मारी गोली
Bhagalpur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सिलीगुड़ी की रहने वाली महिला समेत चार लोग गिरफ्तार