बीजापुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी. जवानों ने मल्लेपल्ली बंडागुड़ा के जंगलों में बैठक कर रहे चार माओवादियों को धरदबोचा. पकड़े गए सभी नक्सली बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे. पुलिस के मुताबिक बीजापुर के बासागुड़ा थाना इलाके में डीआरजी और पुलिस बल की टीम सर्चिंग पर निकली थी. सर्च ऑपरेशन के दौरान मल्लेपल्ली बंडागुड़ा के जंगल में कुछ संदिग्ध लोग पुलिस को नजर आए. पुलिस ने जब उनको ललकारा तो वो भागने लगे.
चार हार्डकोर माओवादी गिरफ्तार: पुलिस ने जंगल में पीछा कर सभी लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने तीर धनुष बरामद किया. पूछताछ में नक्सलियों ने ये खुलासा किया कि वो पुतकेल कैंप पर हुई फायरिंग में शामिल थे. पुतलेक कैंप पर 3 जून 2024 को नक्सलियों ने हमला बोल दिया था. पूछताछ में ये भी पता चला कि 11 दिसंबर 2016 को पुलिस पार्टी जो हमला हुआ था उसमें भी ये लोग शामिल थे.
मिड़ियाम लच्छू पर था एक लाख का इनाम: गिरफ्तार हुए मिड़ियाम लच्छू पर एक लाख का इनाम था. 50 साल का लच्छू लंबे वक्त से नक्सली संगठन में डीएकेएमएस के पद पर तैनात था. पुलिस के मुताबिक इनामी नक्सली मड़ियाम साल 2009 से नक्सली संगठन में काम कर रहा है. पुलिस ने इन चारों नक्सलियों के पकड़े जाने पर खुशी जाहिर की है.
दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक माओवादी ढेर: दंतेवाड़ा के गीदम थाना इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि गीदम के इकेली, नेलगोड़ा तुमनार जंगलो में दस से पंद्रह माओवादी छिपे हैं. सूचना मिलते ही फोर्स ने मूव किया. सर्च ऑपरेशन में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम शामिल थी. जवानों ने इंद्रावती नदी की तेज धारा को पार कर पहाड़ी एरिया में नक्सलियों को घेरना शुरु किया. माओवादियों ने फोर्स को आता देख फायरिंग शुरु कर दी. जवानों की ओर से जवाबी फायरिंग में एक माओवादी मारा गया. मारे गए माओवादी का शव और हथियार बरामद हुआ है. मारे गए नक्सली के साथ घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.