उदयपुर. जिले की कुराबड थाना पुलिस की टीम ने हफ्ता वसूली के लिए धमकाने के बाद पैसे नहीं देने पर ब्रिज संचालक के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के मामले में कार्रवाई कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस ने मामले में आरोपी महिपाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी कुराबड हाल नाकोड़ा नगर थाना प्रताप नगर, शैतान सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी आसावरा थाना डबोक, महेंद्र साहू पुत्र बालकृष्ण निवासी आजाद मोहल्ला कुराबड एवं हिमांशु पवार पुत्र अशोक निवासी गांधीनगर मल्ला तलाई थाना अम्बामाता को गिरफ्तार किया है. एसपी गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में रविवार को सांवरिया वे ब्रिज के कर्मचारी इरफान काठात निवासी ब्यावर द्वारा रिपोर्ट दी गई कि कुछ बदमाशों ने ब्रिज संचालक से अवैध वसूली के लिए धमकी दी थी, नहीं देने पर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पढ़ें: राजस्थान के आबूरोड से गिरफ्तार हुआ राजकोट गेमिंग जोन हादसे का आरोपी
मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व सीओ गजेंद्र सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ चैल सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल आरोपी महिपाल सिंह, शैतान सिंह, महेंद्र साहू एवं हिमांशु पवार को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. जिनसे अन्य आरोपियों के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.