ETV Bharat / state

भिवानी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सामने एक ही परिवार के चार सदस्यों निगला जहर, रोहतक पीजीआई रेफर - family swallowed poison in Bhiwani - FAMILY SWALLOWED POISON IN BHIWANI

Family Swallowed Poison In Bhiwani: भिवानी लघु सचिवालय के सामने एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. चारों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें निजी अस्पताल से रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. जानें क्या है पूरा मामला.

Family Swallowed Poison In Bhiwani
Family Swallowed Poison In Bhiwani
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 5, 2024, 5:40 PM IST

भिवानी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सामने एक ही परिवार के चार सदस्यों निगला जहर

भिवानी: पुलिस की कार्रवाई से नाराज मिताथल गांव के परिवार के चार सदस्यों ने भिवानी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के पास सरल केंद्र के नजदीक जहरीला पदार्थ निगल लिया. सूचना मिलते ही भिवानी लघु सचिवालय के अधिकारी हरकत में आए. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया. जहां से उनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

भिवानी में परिवार के चार लोगों ने निगला जहर: भिवानी डीएसपी अनूप सिंह ने बताया कि भिवानी लघु सचिवालय के अंदर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के पास मिताथल निवासी धर्मबीर, उसकी पत्नी सुशीला, बेटी साक्षी और बेटे मोहित ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. चारों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. डीएसपी अनूप ने बताया कि इनका अपने परिवार में भाईयों के साथ जमीन विवाद चल रहा था. तीन दिन पहले सदर थाना पुलिस में इन्होंने मामले के निपटान को लेकर शिकायत दी थी. जिसमें पुलिस की जांच जारी है.

जमीन विवाद में पुलिस की कार्रवाई से नाराज: मिताथल निवासी ओमबीर ने बताया कि गांव में धर्मबीर के परिवार के साथ विवाद को लेकर पंचायत हुई थी. ये चार भाई हैं. जिनमें एक की मृत्यु हो चुकी है. इस मामले में जब पंचायत हुई, तो इनके एक भाई ने कह दिया था कि जो भी फैसला होगा, उसे मान्य होगा, लेकिन धर्मबीर पंचायत को बीच में छोड़कर चला गया.

चारों रोहतक पीजीआई रेफर: इस बारे में सामान्य अस्पताल की डॉक्टर महिमा ने बताया कि उनके पास इमरजेंसी में चार लोग बेहोशी की हालत में आए थे. जिनमें धर्मबीर की आयु 48 वर्ष व सुशीला की आयु 38 वर्ष तथा बच्चों की आयु 15 व 17 वर्ष है. जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें क्यों दिया वारदात को अंजाम - Priest murder in Kurukshetra

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में मिट्टी में दबने से दो की मौत, कई घायल, खुदाई करते वक्त हादसा - Two died in Yamunanagar

भिवानी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सामने एक ही परिवार के चार सदस्यों निगला जहर

भिवानी: पुलिस की कार्रवाई से नाराज मिताथल गांव के परिवार के चार सदस्यों ने भिवानी अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के पास सरल केंद्र के नजदीक जहरीला पदार्थ निगल लिया. सूचना मिलते ही भिवानी लघु सचिवालय के अधिकारी हरकत में आए. इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया. जहां से उनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया.

भिवानी में परिवार के चार लोगों ने निगला जहर: भिवानी डीएसपी अनूप सिंह ने बताया कि भिवानी लघु सचिवालय के अंदर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के पास मिताथल निवासी धर्मबीर, उसकी पत्नी सुशीला, बेटी साक्षी और बेटे मोहित ने जहरीला पदार्थ निगल लिया. चारों को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया. डीएसपी अनूप ने बताया कि इनका अपने परिवार में भाईयों के साथ जमीन विवाद चल रहा था. तीन दिन पहले सदर थाना पुलिस में इन्होंने मामले के निपटान को लेकर शिकायत दी थी. जिसमें पुलिस की जांच जारी है.

जमीन विवाद में पुलिस की कार्रवाई से नाराज: मिताथल निवासी ओमबीर ने बताया कि गांव में धर्मबीर के परिवार के साथ विवाद को लेकर पंचायत हुई थी. ये चार भाई हैं. जिनमें एक की मृत्यु हो चुकी है. इस मामले में जब पंचायत हुई, तो इनके एक भाई ने कह दिया था कि जो भी फैसला होगा, उसे मान्य होगा, लेकिन धर्मबीर पंचायत को बीच में छोड़कर चला गया.

चारों रोहतक पीजीआई रेफर: इस बारे में सामान्य अस्पताल की डॉक्टर महिमा ने बताया कि उनके पास इमरजेंसी में चार लोग बेहोशी की हालत में आए थे. जिनमें धर्मबीर की आयु 48 वर्ष व सुशीला की आयु 38 वर्ष तथा बच्चों की आयु 15 व 17 वर्ष है. जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र में पुजारी की हत्या मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानें क्यों दिया वारदात को अंजाम - Priest murder in Kurukshetra

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में मिट्टी में दबने से दो की मौत, कई घायल, खुदाई करते वक्त हादसा - Two died in Yamunanagar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.