ETV Bharat / state

पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, ड्रग्स के लिए करते थे बाइक की चोरी - Bike Thieves Arrested In Pakur - BIKE THIEVES ARRESTED IN PAKUR

Four criminals arrested in Pakur. पाकुड़ पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को धर दबोचा है. साथ ही पुलिस ने दो चोरी की बाइक भी जब्त की है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-April-2024/jh-pak-01-bike-chor-vis-byte-10024_02042024133704_0204f_1712045224_373.jpg
Bike Thieves Arrested In Pakur
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 4:57 PM IST

बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते पाकुड़ नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन.

पाकुड़: बाइक चोर गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को पाकुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार, हमीद शेख, कुलदीप और रमजान शेख है. पुलिस ने मामले में कांड संख्या 69/24 और भारतीय दंड विधान की धारा 413, 414/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चारों बाइक चोर ड्रग्स खरीदने के लिए बाइक की चोरी करते थे और बेच देते थे. उससे जो पैसे आते से उससे ड्रग्स खरीदते थे. हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.

पुलिस ने संदेह के आधार पर सात युवकों को लिया था हिरासत में

वहीं शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों से पुलिस परेशान थी. बाइक चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया था. इस क्रम में नगर थाना की पुलिस ने संदेह के आधार पर सात युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. जिसमें से चार की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि बाइक चोर गिरोह में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. उसकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

जांच अभियान में पहले चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया था एक युवक

इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों युवक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इस बात की जानकारी मिलने के बाद जांच अभियान चलाया गया था. इस दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसके साथ गिरोह में पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के पाकुड़ जिले के कई युवक शामिल हैं. उसने पुलिस को बताया कि पश्चिम बंगाल में चोरी की गई बाइक को पाकुड़ लाकर बेचता था और पाकुड़ से चोरी की गई बाइक को झारखंड के दूसरे जिलों के अलावा बिहार के भागलपुर सहित अन्य शहरों में बिक्री करता था.

बिहार के मुंगेर से हुई मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पाकुड़ पुलिस ने बिहार राज्य के मुंगेर जिला निवासी गिरोह के मास्टरमाइंड सूरज कुमार, पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के किताझोर निवासी हमीद शेख, पाकुड़ के कोयला मोड़ निवासी कुलदीप और पाकुड़ के कोलाजोड़ा निवासी रमजान शेख को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान चोरी की दूसरी बाइक भी पुलिस के हाथ लगी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

तीन आरोपियों को समशेरगंज पुलिस साथ ले गई पश्चिम बंगाल

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि गिरोह में दर्जनभर से ज्यादा लोग शामिल हैं. पुलिस बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं नगर थाना क्षेत्र के तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर समशेरगंज पुलिस तीनों अपराधियों को पश्चिम बंगाल ले गई है.

ये भी पढ़ें-

Crime News Pakur: पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, चोरी की पांच बाइक बरामद

Pakur Police Raid: पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच बाइक चोर को किया गिरफ्तार

बाइक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते पाकुड़ नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन.

पाकुड़: बाइक चोर गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को पाकुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में सूरज कुमार, हमीद शेख, कुलदीप और रमजान शेख है. पुलिस ने मामले में कांड संख्या 69/24 और भारतीय दंड विधान की धारा 413, 414/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चारों बाइक चोर ड्रग्स खरीदने के लिए बाइक की चोरी करते थे और बेच देते थे. उससे जो पैसे आते से उससे ड्रग्स खरीदते थे. हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.

पुलिस ने संदेह के आधार पर सात युवकों को लिया था हिरासत में

वहीं शहर में बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों से पुलिस परेशान थी. बाइक चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ दिया था. इस क्रम में नगर थाना की पुलिस ने संदेह के आधार पर सात युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. जिसमें से चार की गिरफ्तारी हुई है. हालांकि बाइक चोर गिरोह में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. उसकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

जांच अभियान में पहले चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया था एक युवक

इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के दर्जनों युवक बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. इस बात की जानकारी मिलने के बाद जांच अभियान चलाया गया था. इस दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसके साथ गिरोह में पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के पाकुड़ जिले के कई युवक शामिल हैं. उसने पुलिस को बताया कि पश्चिम बंगाल में चोरी की गई बाइक को पाकुड़ लाकर बेचता था और पाकुड़ से चोरी की गई बाइक को झारखंड के दूसरे जिलों के अलावा बिहार के भागलपुर सहित अन्य शहरों में बिक्री करता था.

बिहार के मुंगेर से हुई मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पाकुड़ पुलिस ने बिहार राज्य के मुंगेर जिला निवासी गिरोह के मास्टरमाइंड सूरज कुमार, पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के किताझोर निवासी हमीद शेख, पाकुड़ के कोयला मोड़ निवासी कुलदीप और पाकुड़ के कोलाजोड़ा निवासी रमजान शेख को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान चोरी की दूसरी बाइक भी पुलिस के हाथ लगी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

तीन आरोपियों को समशेरगंज पुलिस साथ ले गई पश्चिम बंगाल

पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि गिरोह में दर्जनभर से ज्यादा लोग शामिल हैं. पुलिस बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं नगर थाना क्षेत्र के तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर समशेरगंज पुलिस तीनों अपराधियों को पश्चिम बंगाल ले गई है.

ये भी पढ़ें-

Crime News Pakur: पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, चोरी की पांच बाइक बरामद

Pakur Police Raid: पाकुड़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद

गोड्डा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पांच बाइक चोर को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.