ETV Bharat / state

सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत! बच्चों को जिंदा करने के लिए झाड़ फूंक का सहारा - 3 children died due to snake bite - 3 CHILDREN DIED DUE TO SNAKE BITE

Death due to snake bite in Garhwa. गढ़वा में सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर है. सभी आदिम जनजाति समुदाय से हैं. परिजन अंधविश्वास के चक्कर में तीन बच्चों को तांत्रिक के पास ले गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3 CHILDREN DIED DUE TO SNAKE BITE
गढ़वा में सर्पदंश से तीन बच्चों की मौत (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 11:12 AM IST

गढ़वाः सांप के डसने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि चौथे की हालत गंभीर है. तीन बच्चों की मौत के बाद परिजन अंधविश्वास का सहारा ले रहे हैं और शव को लेकर तांत्रिक के पास गए है. यह घटना गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र की है. मृतक सभी बच्चे आदिम जनजाति के हैं.

दरअसल चिनिया के इलाके में एक ही परिवार के चार बच्चे जमीन पर सोए हुए थे. इसी क्रम में सांप ने सभी को डस लिया था. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि चौथे बच्चे की हालत गंभीर हो गई थी. परिजन तीन बच्चों को लेकर तांत्रिक के पास गए हैं और झाड़ फूंक करवाने की कोशिश कर रहे हैं. परिजनों को उम्मीद है कि झाड़ फूंक करने के बाद तीनों बच्चे जिंदा हो जाएंगे. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि परिवार के लोग खरौंधी के इलाके में बच्चों को लेकर गए है.

चिनिया के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. परिवार वाले अस्पताल में जाने की बात कह कर किसी इलाके में निकल गए है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और आगे का पता लगाने का प्रयास कर रही है. दरअसल जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह सुदूरवर्ती इलाका है और मोबाइल की कनेक्टिविटी नहीं है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस एवं ग्रामीण तीनों मृतक बच्चे के नाम एवं प्रत्येक को सत्यापित कर रहे हैं. बता दें कि पलामू एवं गढ़वा के इलाके में प्रतिवर्ष सांप के काटने से कई लोगों की मौत होती है. इस दौरान लोग झाड़ फूंक का भी सहारा लेते हैं.

गढ़वाः सांप के डसने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि चौथे की हालत गंभीर है. तीन बच्चों की मौत के बाद परिजन अंधविश्वास का सहारा ले रहे हैं और शव को लेकर तांत्रिक के पास गए है. यह घटना गढ़वा के चिनिया थाना क्षेत्र की है. मृतक सभी बच्चे आदिम जनजाति के हैं.

दरअसल चिनिया के इलाके में एक ही परिवार के चार बच्चे जमीन पर सोए हुए थे. इसी क्रम में सांप ने सभी को डस लिया था. इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि चौथे बच्चे की हालत गंभीर हो गई थी. परिजन तीन बच्चों को लेकर तांत्रिक के पास गए हैं और झाड़ फूंक करवाने की कोशिश कर रहे हैं. परिजनों को उम्मीद है कि झाड़ फूंक करने के बाद तीनों बच्चे जिंदा हो जाएंगे. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि परिवार के लोग खरौंधी के इलाके में बच्चों को लेकर गए है.

चिनिया के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. परिवार वाले अस्पताल में जाने की बात कह कर किसी इलाके में निकल गए है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है और आगे का पता लगाने का प्रयास कर रही है. दरअसल जिस इलाके में यह घटना हुई है, वह सुदूरवर्ती इलाका है और मोबाइल की कनेक्टिविटी नहीं है.

मामले की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस एवं ग्रामीण तीनों मृतक बच्चे के नाम एवं प्रत्येक को सत्यापित कर रहे हैं. बता दें कि पलामू एवं गढ़वा के इलाके में प्रतिवर्ष सांप के काटने से कई लोगों की मौत होती है. इस दौरान लोग झाड़ फूंक का भी सहारा लेते हैं.

ये भी पढ़ेंः

झाड़फूंक के चक्कर में चली गई बच्चे की जान, फिर एक बार बिस्तर में मौत ने बनाया अपना शिकार - Child died due to snake bite

बिस्तर में छिपी बैठी थी मौत, खतरे से अनजान किशोरी को नहीं मिला संभलने का मौका - Snakebite In Lohardaga

अंधविश्वास का जहर! सर्पदंश के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में युवक की मौत - Snake Bite

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.