ETV Bharat / state

कांवड़ियों की बाइकों में लगी आग, मची अफरा-तफरी, ऐसे बची जान - Bikes of Kanwariyas Caught Fire

Bikes of Kanwariyas caught fire in Haridwar हरिद्वार में अलग-अलग घटनाओं में कांवड़ियों की चार बाइकों में आग लग गई. गनीमत रही कि बाइक में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई.

Bikes of Kanwariyas caught fire
कांवड़ियों की बाइकों में लगी आग (photo-Haridwar Fire Department)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 1, 2024, 10:56 PM IST

कांवड़ियों की बाइकों में लगी आग (VIDEO-Haridwar Fire Department)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में अलग-अलग जगहों पर गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़िया की चलती बाइकों में अचानक आग लग गई. आग लगने से कांवड़ियों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थलों पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बाइकों में लगी आग पर काबू पाया जा सका. फायर यूनिट की सतर्कता से बहुत बड़ा हादसा होने से टाल गया. इसके बाद कांवड़िए अपनी बाइकों को मौके पर ही छोड़कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.

पहली घटना: दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती के पास कांवड़ियों की चलती बाइक में आग लग गई. देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई. इस दौरान बाइक से उठती आग की लपटों को देखकर कांवड़ियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने किसी तरह से बाइक को किनारे कर बमुश्किल आग पर काबू पाया. साथ ही आग को फैलने से भी रोका गया. कांवड़ मेला पर तैनात बैकपैक सेट कर्मियों की तत्काल और सतर्कता पूर्ण कार्रवाई से एक बहुत बड़ी जनहानि होने से बचा लिया गया.

दूसरी घटना: हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चंदनपुर भगवानपुर में दूसरी घटना घटी. यहां पर भी कावड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई. इसके बाद आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर बाइक में लगी आग को बुझाया गया. साथ ही आग को फैलने से भी रोका गया. इसी के साथ टीम ने बाइक में लगी तेल की टंकी को भी फटने से बचा लिया.

तीसरी घटना: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुई. यहां पर फायर यूनिट मंगलौर को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब्दुल कलाम चौक के पास गोल्डन ढाबा के नजदीक एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई और डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई है. जिसके बाद फायर यूनिट द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया और आग आसपास फैलने से भी रोका गया.

चौथी घटना: दमकल विभाग की टीम को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारसन में एक बाइक में आग लगी हुई है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बैकपैक सेट में लगे फायर एक्सटिंग्विशर को चलाकर बाइक में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया. साथ ही आग को फैलने से भी रोका गया. बताया गया है कि आग लगने से बाइक लगभग पूर्ण रूप से जल गई है. गनीमत रही कि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है. दमकल कर्मियों द्वारा बताया गया है कि डाक कांवड़िए अपनी जलती हुई बाइक छोड़कर अन्य संसाधनों से अपनी डाक कांवड़ और गंगा जल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि, इस संबंध में भी नारसन चौकी थाना मंगलौर द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में पति ने पत्नी पर दर्ज कराया केस, अवैध संबंध होने का भी लगाया आरोप

कांवड़ियों की बाइकों में लगी आग (VIDEO-Haridwar Fire Department)

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में अलग-अलग जगहों पर गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़िया की चलती बाइकों में अचानक आग लग गई. आग लगने से कांवड़ियों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थलों पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद बाइकों में लगी आग पर काबू पाया जा सका. फायर यूनिट की सतर्कता से बहुत बड़ा हादसा होने से टाल गया. इसके बाद कांवड़िए अपनी बाइकों को मौके पर ही छोड़कर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए.

पहली घटना: दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के नगला इमरती के पास कांवड़ियों की चलती बाइक में आग लग गई. देखते ही देखते बाइक आग का गोला बन गई. इस दौरान बाइक से उठती आग की लपटों को देखकर कांवड़ियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने किसी तरह से बाइक को किनारे कर बमुश्किल आग पर काबू पाया. साथ ही आग को फैलने से भी रोका गया. कांवड़ मेला पर तैनात बैकपैक सेट कर्मियों की तत्काल और सतर्कता पूर्ण कार्रवाई से एक बहुत बड़ी जनहानि होने से बचा लिया गया.

दूसरी घटना: हरिद्वार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम चंदनपुर भगवानपुर में दूसरी घटना घटी. यहां पर भी कावड़ियों की बाइक में अचानक आग लग गई. इसके बाद आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और हाई प्रेशर वाहन से होजरील फैलाकर पंपिंग कर बाइक में लगी आग को बुझाया गया. साथ ही आग को फैलने से भी रोका गया. इसी के साथ टीम ने बाइक में लगी तेल की टंकी को भी फटने से बचा लिया.

तीसरी घटना: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुई. यहां पर फायर यूनिट मंगलौर को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर अब्दुल कलाम चौक के पास गोल्डन ढाबा के नजदीक एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई और डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक में आग लग गई है. जिसके बाद फायर यूनिट द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मोटर फायर इंजन से होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया और आग आसपास फैलने से भी रोका गया.

चौथी घटना: दमकल विभाग की टीम को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारसन में एक बाइक में आग लगी हुई है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बैकपैक सेट में लगे फायर एक्सटिंग्विशर को चलाकर बाइक में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया. साथ ही आग को फैलने से भी रोका गया. बताया गया है कि आग लगने से बाइक लगभग पूर्ण रूप से जल गई है. गनीमत रही कि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है. दमकल कर्मियों द्वारा बताया गया है कि डाक कांवड़िए अपनी जलती हुई बाइक छोड़कर अन्य संसाधनों से अपनी डाक कांवड़ और गंगा जल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि, इस संबंध में भी नारसन चौकी थाना मंगलौर द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में पति ने पत्नी पर दर्ज कराया केस, अवैध संबंध होने का भी लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.