नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद पुलिस की ट्रांस हिंडन और थाना टीला मोड़ पुलिस ने सिरकटी लाश फेंकने के मामले में 25,000 रुपये के इनामी मुख्य आरोपी विकास उर्फ परमात्मा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल छुरी, मृतक की मानव खोपड़ी, एक जानवर की खोपड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया है. मामला काफी चौंकाने वाला है.
यह है पूरा मामलाः 22 जून 2024 को थाना टीला मोड़ क्षेत्र के लोनी भौपुरा रोड के पास नाले में एक सिरकटी लाश मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की. मृतक की पहचान और आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की गई. पुलिस की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर 7 दिसंबर को मुख्य आरोपी 24 वर्षीय विकास उर्फ परमात्मा, निवासी हुसैनी बाजार, मोतीहारी, बिहार को बजीराबाद रोड से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ा गया. जिनकी पहचान 32 वर्षीय नरेंद्र उर्फ एनडी, निवासी नंद नगरी, दिल्ली, 40 वर्षीय पवन कुमार, निवासी आदर्श नगर, दिल्ली, 33 वर्षीय पंकज, निवासी आदर्श नगर, दिल्ली के तौर पर की गई.
उक्त सम्बन्ध में श्री निमिष पाटिल, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन जोन की बाइट@Uppolice https://t.co/ejwSvx5HSC pic.twitter.com/S3di1rkBtd
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) December 7, 2024
हत्या का कारण चौंकाने वाला: पूछताछ में मुख्य आरोपी विकास ने बताया कि उसने तंत्र विद्या के लिए मानव खोपड़ी लाने की योजना बनाई. इसके लिए उसने अपने साथी नरेंद्र, पवन और पंकज के साथ मिलकर राजू नामक व्यक्ति की हत्या की. राजू को नशा कराकर अपने कमरे पर बुलाया गया और बाद में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. शव को जंगल में फेंक दिया गया और खोपड़ी तंत्र विद्या के लिए अलग कर ली गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया. जिनमें घटना में इस्तेमाल छुरी, मृतक की मानव खोपड़ी, एक जानवर की खोपड़ी,एक मोबाइल फोन शीमिल है. तंत्र-मंत्र करके आरोपी अपनी तमन्ना पूरी करना चाहते थे. जाहिर है इस अंधविश्वास ने एक व्यक्ति की जान ले ली. आरोपियों ने किसी और को नहीं बल्कि अपने ही एक साथी को निशाना बनाया.
ये भी पढ़ें-