ETV Bharat / state

लाजपत नगर फायरिंग मामले को पुलिस ने सुलझाया, तीन नाबालिग समेत चार गिरफ्तार - Lajpat Nagar firing case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 14, 2024, 9:16 PM IST

दिल्ली पुलिस ने लाजपत नगर फायरिंग मामले में तीन नाबालिग सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह घटना बदला लेने के लिए अंजाम दी गई थी. जानें पूरा मामला...

दिल्ली पुलिस ने 12 घंटे में मामले को सुलझाया.
दिल्ली पुलिस ने 12 घंटे में मामले को सुलझाया. (ETV Bharat)

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में शनिवार शाम हुई फायरिंग के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. लाठी और गोली मार अभिषेक सागर उर्फ कटिया को घायल करने वाले तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को 12 घंटे के अंदर लाजपत नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी अभिषेक तनेजा पर पीड़ित अभिषेक सागर ने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर हमला किया था. उसी का बदला लेने के लिए तनेजा ने अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर लाठी से हमला किया और उसके पैर में गोली मार दी. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है.

डीसीपी राजेश देव ने रविवार को बताया कि 13 जुलाई को पीसीआर कॉल मिली थी कि लाजपत नगर इलाके में चार से पांच लोगों ने एक शख्स पर हमला किया है और गोली चलाई है. मौके पर पुलिस टीम को अभिषेक सागर उर्फ कटिया घायल मिला था. उस पर लाठी ठंडों से हमला किया गया था. उसके पैर में भी एक गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने अभिषेक तनेजा को आश्रम इलाके से गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. फिर लाठी से हमला करने वाले तीन नाबालिगों को भी पकड़ लिया गया. अभिषेक तनेजा लाजपत नगर का घोषित बदमाश और पहले से तीन आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है.

यह भी पढ़ेंः मुनक नहर में छुपा था 4 साल पुराना राज, नहर की रिपेयरिंग के बाद नरकंकाल और एक कार मिली, DNA टेस्ट होगा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक तनेजा, रोहित चौधरी का सहयोगी है. पहले वे सुबेघ सिंह उर्फ शिबू के सहयोगी थे. बाद में आपसी विवाद में अलग हो गए. उनके बीच आपसी प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई. 2023 में सुबेघ सिंह के कहने पर उसके साथियों ने रोहित चौधरी और अभिषेक तनेजा पर हमला किया था, लेकिन दोनों बच गए थे. इस मामले में अभिषेक उर्फ कटिया समेत 9 लोग गिरफ्तार हुए थे. हालांकि, उस वक्त अभिषेक नाबालिग था. उसकी का बदला लेने के लिए अभिषेक तनेजा ने उस पर शनिवार को हमला किया था. जांच में सामने आया है कि लाजपत नगर इलाके में शनिवार शाम को हुई फायरिंग की वारदात आपसी रंजिश का नतीजा था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबादः रील्स बना रहे थे लड़के, टैक्सी ड्राइवर ने ओवरटेक किया तो रोककर डंडे से जमकर पीटा

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में शनिवार शाम हुई फायरिंग के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. लाठी और गोली मार अभिषेक सागर उर्फ कटिया को घायल करने वाले तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को 12 घंटे के अंदर लाजपत नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मुख्य आरोपी अभिषेक तनेजा पर पीड़ित अभिषेक सागर ने अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर हमला किया था. उसी का बदला लेने के लिए तनेजा ने अपने नाबालिग साथियों के साथ मिलकर लाठी से हमला किया और उसके पैर में गोली मार दी. आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है.

डीसीपी राजेश देव ने रविवार को बताया कि 13 जुलाई को पीसीआर कॉल मिली थी कि लाजपत नगर इलाके में चार से पांच लोगों ने एक शख्स पर हमला किया है और गोली चलाई है. मौके पर पुलिस टीम को अभिषेक सागर उर्फ कटिया घायल मिला था. उस पर लाठी ठंडों से हमला किया गया था. उसके पैर में भी एक गोली लगी थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने अभिषेक तनेजा को आश्रम इलाके से गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. फिर लाठी से हमला करने वाले तीन नाबालिगों को भी पकड़ लिया गया. अभिषेक तनेजा लाजपत नगर का घोषित बदमाश और पहले से तीन आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है.

यह भी पढ़ेंः मुनक नहर में छुपा था 4 साल पुराना राज, नहर की रिपेयरिंग के बाद नरकंकाल और एक कार मिली, DNA टेस्ट होगा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अभिषेक तनेजा, रोहित चौधरी का सहयोगी है. पहले वे सुबेघ सिंह उर्फ शिबू के सहयोगी थे. बाद में आपसी विवाद में अलग हो गए. उनके बीच आपसी प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई. 2023 में सुबेघ सिंह के कहने पर उसके साथियों ने रोहित चौधरी और अभिषेक तनेजा पर हमला किया था, लेकिन दोनों बच गए थे. इस मामले में अभिषेक उर्फ कटिया समेत 9 लोग गिरफ्तार हुए थे. हालांकि, उस वक्त अभिषेक नाबालिग था. उसकी का बदला लेने के लिए अभिषेक तनेजा ने उस पर शनिवार को हमला किया था. जांच में सामने आया है कि लाजपत नगर इलाके में शनिवार शाम को हुई फायरिंग की वारदात आपसी रंजिश का नतीजा था. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबादः रील्स बना रहे थे लड़के, टैक्सी ड्राइवर ने ओवरटेक किया तो रोककर डंडे से जमकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.