ETV Bharat / state

रांची शिवम बस लूटकांड: 18 लाख रुपए की लूट को अंजाम देने वाला गैंग आया पकड़ में, लाखों नगद भी बरामद - रांची शिवम बस लूटकांड

Ranchi Shivam bus robbery. कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस में 18 लाख की लूट कांड को अंजाम देने वाले गैंग के चार अपराधियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 10 लाख से ज्यादा नगद भी बरामद किया है.

Ranchi Shivam bus robbery
Ranchi Shivam bus robbery
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 26, 2024, 9:40 PM IST

रांची: दशम थाना क्षेत्र में शिवम बस में हुए लूटकांड को लोहरदगा और गुमला के अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस मामले में कुख्यात अपराधी सद्दाम, नसीर सहित चार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये से ज्यादा नगद भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

16 जनवरी को हुआ था लूट: गौरतलब है कि रांची के दशम फॉल इलाके में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए 16 जनवरी को कोलकाता से रांची आ रही बस में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे तीन सब्जी व्यापारियों से 18 लाख रुपए लूट लिए थे.

शिवम बस में हुई थी लूट: 16 जनवरी की सुबह कोलकाता से रांची आ रहे शिवम बस को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया था. शिवम बस 15 जनवरी की रात कोलकाता से चली थी जैसे ही 16 जनवरी की सुबह बस रांची के दशम थाना क्षेत्र स्थित रांची टाटा हाइवे के नवाडीह के पास पहुंची वैसे ही बस के अंदर ही बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे तीन सब्जी कारोबारी से उनके पैसे भरे बैग लूट लिए. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैदल ही बस से उतरकर फरार हो गए.

रेकी कर रहे थे अपराधी: अपराधियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी. सभी अपराधी कोलकाता से ही बस में सवार हुए थे. अपराधी लगातार सब्जी कारोबारियों का रेकी कर रहे थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ही वह पहले से बस में सवार होकर यात्री के रूप में बस में बैठे हुए थे. रांची टाटा हाइवे पर जब सुनसान स्थान उन्हें मिला उन्होंने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में लिया और कारोबारी से पैसे लूट कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-

रांची में 18 लाख की लूट, कोलकाता से आ रही बस में हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

रांची: दशम थाना क्षेत्र में शिवम बस में हुए लूटकांड को लोहरदगा और गुमला के अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस मामले में कुख्यात अपराधी सद्दाम, नसीर सहित चार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये से ज्यादा नगद भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

16 जनवरी को हुआ था लूट: गौरतलब है कि रांची के दशम फॉल इलाके में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए 16 जनवरी को कोलकाता से रांची आ रही बस में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे तीन सब्जी व्यापारियों से 18 लाख रुपए लूट लिए थे.

शिवम बस में हुई थी लूट: 16 जनवरी की सुबह कोलकाता से रांची आ रहे शिवम बस को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया था. शिवम बस 15 जनवरी की रात कोलकाता से चली थी जैसे ही 16 जनवरी की सुबह बस रांची के दशम थाना क्षेत्र स्थित रांची टाटा हाइवे के नवाडीह के पास पहुंची वैसे ही बस के अंदर ही बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे तीन सब्जी कारोबारी से उनके पैसे भरे बैग लूट लिए. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैदल ही बस से उतरकर फरार हो गए.

रेकी कर रहे थे अपराधी: अपराधियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी. सभी अपराधी कोलकाता से ही बस में सवार हुए थे. अपराधी लगातार सब्जी कारोबारियों का रेकी कर रहे थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ही वह पहले से बस में सवार होकर यात्री के रूप में बस में बैठे हुए थे. रांची टाटा हाइवे पर जब सुनसान स्थान उन्हें मिला उन्होंने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में लिया और कारोबारी से पैसे लूट कर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-

रांची में 18 लाख की लूट, कोलकाता से आ रही बस में हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

पलामू में सीएसपी संचालक से चार लाख 40 हजार रुपए की लूट, हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

रांची पुलिस ने किया शिव मंदिर में चोरी और लूट मामले का उद्भेदन, पांच आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.