हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना का शिलान्यास होने जा रहा है. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी के बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में इसकी जानकारी दी. अजय भट्ट ने बताया जमरानी बांध अब जल्द ही धरातल पर बनना शुरू हो जाएगा. जमरानी बांध परियोजना की सारी दिक्कतें दूर होने के साथ ही टेंडर भी आमंत्रित हो गए हैं.
उन्होंने बताया जमरानी बांध के लिए नेशनल टाइगर कॉरिडोर और केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी भी प्राप्त हो गई है. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने बजट भी जारी कर दिए हैं. अजय भट्ट ने कहा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जल्द जमरानी बांध के शिलान्यास किया जाने को लेकर आग्रह किया है. उम्मीद जताई जा रही की आचार संहिता लगने से पहले जमरानी बांध का शिलान्यास हो सकता है.
जमरानी बांध को लेकर इस वर्ष के बजट में प्रावधान किया है. इसके अलावा बीते मंगलवार को जमरानी बांध का टेंडर हो गया है. अब जल्द ही धरातल पर काम भी शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया बांध परियोजना के जद में जो गांव आ रहे हैं वहां के लोगों का विस्थापन अब शुरू होने जा रहा है. उनके लिए भी बजट आ गया है. विस्थापन की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया जमरानी बांध के बन जाने से जहां तराई भाबर को सिंचाई की पानी उपलब्ध होगा. हल्द्वानी सहित कई शहरों को पिछले 50 वर्षो तक पेयजल योजना के लिए भरपूर पानी उपलब्ध होगा. इसके अलावा इस परियोजना से बिजली का भी उत्पादन होना है. अजय भट्ट ने बताया इस योजना के लिए वर्ष 2019 में संसद में उठाया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय सिंचाई मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से यह परियोजना अब धरातल पर जल्द उतरने जा रही है.