रुड़की: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज शनिवार दो मार्च को हरिद्वार जिले के रुड़की में पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया.
इस दौरान हरीश रावत ने बीपीएल कार्ड धारकों के राशन कार्ड में नई यूनिटों को दर्ज करने पर रोक, नए बीपीएल कार्ड न बनाए जाने व दलित पट्टे धारकों के उत्पीड़न समेत अन्य मुद्दों को उठाया. हरीश रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में गरीबों का उत्पीड़न हो रहा है, जोकि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आम आदमी की आवाज को उठाने के लिए कांग्रेस को आंदोलन करना पड़ रहा है.
इसके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लगातार आम आदमी का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर सरकार को जगाने का काम कर रहे है. आगामी लोकसभा चुनाव में देश की जनता बीजेपी को आइना दिखाने का काम करेगी.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल: एक तरफ जहां रुड़की में हरीश रावत ने सरकार को घेरने का काम किया तो वहीं दूसरी ओर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी बड़ी संख्या में एकत्र होकर पैदल मार्च निकाला और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि वो सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर देती है. इसके अलावा चुनाव के समय भी सरकार उनसे काम लेती है, लेकिन दुर्भाग्त की बात है कि सरकार आजतक उन्हें नियमित नहीं कर सकी है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वह दिल्ली के लिए कूच करेंगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार ही होगी.
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आरोप है कि सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है. आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने साफ किया है कि या तो सरकार उन्हें 18 हजार रुपए का मानदेय दे या फिर उन्हें नियमित किया जाए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो वो बड़ा आंदोलन करेगी.
पढ़ें---
- उत्तराखंड में यूसीसी का असर, बिल पास होने के बाद बढ़ी मैरिज रजिस्ट्रेशनों की संख्या, आप भी जानें प्रक्रिया
- श्रीनगर में धरने पर बैठे अंकिता के परिजनों से मिली ज्योति रौतेला, 9 मार्च से शुरू करेंगी अंकिता न्याय यात्रा
- बेरोजगारों का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, सीएम आवास कूच का किया प्रयास, पुलिस ने रोका तो हुई धक्का-मुक्की