नई दिल्ली: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिन की जमानत चुनाव में प्रचार के लिए दी थी. जब केजरीवाल जेल से बाहर आए तो उन्होंने गर्मी में घूम घूम खूब प्रचार किया. जोरदार भाषण दिए. घर के भीतर ही राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट भी हुई. उस वक्त उनको अपने स्वास्थ्य कि चिंता क्यों नहीं थी? जब 21 दिन अंतरिम जमानत के पूरे होने वाले हैं तो उन्हें 7 दिन की जमानत और चाहिए ताकि वो मेडिकल टेस्ट करवा सकें?"
गोयल ने कहा, "केजरीवाल कह रहे हैं कि उनका 6-7 किलो वजन कम हो गया है. यूरिन में कीटोन बढ़ गया है और सिटी स्कैन कराने की बात की जा रही है. किडनी और कैंसर होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल इन सभी बीमारियों का होने का रोना रो रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की बीमारियों उनको (विजय गोयल) भी हैं लेकिन कभी इनका रोना नहीं रोया. अस्पतालों में जाकर इलाज कराया इसलिए आज यह मेडिकल एंबुलेंस लेकर आए हैं. इन सभी का टेस्ट एक दिन में संभव है."
यह भी पढ़ें- Delhi CM अरविंद केजरीवाल की अंतरिम और नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई आज
विजय गोयल ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुंडा और तानाशाह कहने की फुर्सत अरविंद केजरीवाल के पास है, लेकिन अस्पताल जाकर इनका टेस्ट कराना जरूरी नहीं समझा. उनके पास टेस्ट कराने के लिए मोहल्ला क्लीनिक से लेकर अपोलो, मेदांता सारे बड़े हॉस्पिटल हैं, वहां जाकर चेकअप करवा सकते थे. लेकिन इसकी जरूरत नहीं समझी गई. अब वह मेडिकल टेस्ट के नाम पर जेल से बाहर रहने का ड्रामा रच रहे हैं. गोयल ने कहा कि उन्होंने डॉक्टरों से बात कर ली है और केजरीवाल को परेशान होने की जरूरत नहीं है. यह सभी मेडिकल जांच एक ही दिन में होनी संभव है."
यह भी पढ़ें- कृत्रिम पानी संकट को लेकर दिल्ली भाजपा दिल्ली सचिवालय के बाहर करेगी विरोध प्रदर्शन – वीरेन्द्र सचदेवा