श्रीनगर: देश की पहली महिला आईपीएस और पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. उत्तराखंड दौरे के दौरान उन्होंने टिहरी जिले के देवप्रयाग में अलकनन्दा और भागीरथी नदी के संगम में गंगा स्नान किया. इसके बाद उन्होंने पूचा-अर्चना भी की. पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी अपने परिजनों और मित्र के साथ उत्तराखंड आई हैं. हालांकि उनके इस दौरे के जानकारी किसी को नहीं थी.
पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी का ये दौरा बहुत की गोपनीय था. बताया जा रहा है कि शुक्रवार 6 सितंबर को किरण बेदी अचानक ऋषिकेश से देवप्रयाग पहुंचीं. इस दौरान कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया. संगम स्थल पर पूजन कराने वाले युवा पुरोहित पंडित संतोष भट्ट ने बताया कि जब खुद किरण बेदी ने उन्हें अपना परिचय दिया तब ही वह उन्हें पहचान पाए.
किरण बेदी अलकनंदा पर बने नये पुल से होकर आई थीं, इसीलिए अधिकांश लोगों को उनके आने की खबर ही नहीं लग पाई. यहां तक कि पुलिस प्रशासन को भी पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी के आने की खबर नहीं लगी. सात परिजनों व मित्रों के साथ किरण बेदी ने देवप्रयाग में संगम पर गंगा स्नान के साथ पूजन अर्चन किया.
देवप्रयाग तीर्थ में गंगा की निर्मल धारा व प्राकृतिक सौंदर्य की उन्होंने काफी प्रशंसा की. उनके साथ पहुंची महिला मित्र नीतू भाटिया का भी उन्होंने यहां जन्म दिन मनाया. किरण बेदी करीब तीन घंटे तक देवप्रयाग में रहीं. इस दौरान उन्होंने भगवान रघुनाथ के दर्शन भी किए. देवप्रयाग तीर्थ में अपने अनुभव को उन्होंने यादगार बताया.
पढ़ें---