ETV Bharat / state

पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राजद से दिया इस्तीफा, बसपा के टिकट पर पलामू लोकसभा से लड़ेंगे चुनाव - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Kameshwar Baitha resigned from RJD. पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राजद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पलामू लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Kameshwar Baitha resigned from RJD
Kameshwar Baitha resigned from RJD
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 20, 2024, 11:45 AM IST

पलामू: पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद कामेश्वर बैठा ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. कामेश्वर बैठा पलामू संसदीय क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

दरअसल, कामेश्वर बैठा अपने समय में माओवादियों के टॉप कमांडर रहे हैं. वे देश के पहले नेता हैं जो माओवाद से निकलकर सांसद बने. 2009 में कामेश्वर बैठा झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर पलामू से सांसद चुने गये. हालांकि, बाद में वे राजद में शामिल हो गए. अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

कामेश्वर बैठा ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है और बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली है. वह पलामू लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और इंडिया गठबंधन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों आरएसएस से निकले हैं.

उन्होंने कहा कि अगर कोई अकेला सांसद या विधायक है तो वह कभी भी पार्टी बदल सकता है. झारखंड में राजद का एक ही उम्मीदवार है, कुछ भी हो सकता है. कामेश्वर बैठा ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और वे शुरू से ही संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं.

कामेश्वर बैठा ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने शुरू से ही प्रयास किया है. बता दें कि वे 2007, 2009 और 2014 में पलामू लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: रांची में युवा राजद की राज्यस्तरीय बैठक में प्रदेश प्रभारी का बयान, कहा- लोकसभा चुनाव और केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू

यह भी पढ़ें: कामेश्वर बैठा का माओवादी से सांसद तक का सफर, अब कहते हैं आधुनिक भारत में हथियारबंद संघर्ष की जगह नहीं

यह भी पढ़ें: 2009 में माओवादी नेता कामेश्वर बैठा ने लोकसभा चुनाव में हासिल की थी जीत, लेकिन उनके बाद नक्सल विचारधारा वाले नेता नहीं हुए सफल - Naxalite leader in politics

पलामू: पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद कामेश्वर बैठा ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. कामेश्वर बैठा पलामू संसदीय क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

दरअसल, कामेश्वर बैठा अपने समय में माओवादियों के टॉप कमांडर रहे हैं. वे देश के पहले नेता हैं जो माओवाद से निकलकर सांसद बने. 2009 में कामेश्वर बैठा झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर पलामू से सांसद चुने गये. हालांकि, बाद में वे राजद में शामिल हो गए. अब उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

कामेश्वर बैठा ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है और बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ले ली है. वह पलामू लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और इंडिया गठबंधन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों आरएसएस से निकले हैं.

उन्होंने कहा कि अगर कोई अकेला सांसद या विधायक है तो वह कभी भी पार्टी बदल सकता है. झारखंड में राजद का एक ही उम्मीदवार है, कुछ भी हो सकता है. कामेश्वर बैठा ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और वे शुरू से ही संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं.

कामेश्वर बैठा ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने शुरू से ही प्रयास किया है. बता दें कि वे 2007, 2009 और 2014 में पलामू लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: रांची में युवा राजद की राज्यस्तरीय बैठक में प्रदेश प्रभारी का बयान, कहा- लोकसभा चुनाव और केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू

यह भी पढ़ें: कामेश्वर बैठा का माओवादी से सांसद तक का सफर, अब कहते हैं आधुनिक भारत में हथियारबंद संघर्ष की जगह नहीं

यह भी पढ़ें: 2009 में माओवादी नेता कामेश्वर बैठा ने लोकसभा चुनाव में हासिल की थी जीत, लेकिन उनके बाद नक्सल विचारधारा वाले नेता नहीं हुए सफल - Naxalite leader in politics

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.