रोहतक: नरवाना विधानसभा क्षेत्र से इनेलो के पूर्व विधायक पृथ्वी सिंह नंबरदार गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर व प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में आयोजित समारोह में नंबरदार का स्वागत किया. नंबरदार, नरवाना से 2 बार इनेलो के विधायक रहे हैं.
इस दौरान पृथ्वी सिंह नंबरदार ने कहा कि वे मनोहर लाल खट्टर से पुराने समय से परिचित हैं और अब भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर ही शामिल हो रहे हैं. वहीं, मोहन लाल बडौली ने कहा कि चुनावी माहौल में नंबरदार के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनने का दावा किया.
पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार और कांग्रेस सरकार के 10 वर्ष के शासनकाल की तुलना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुकाबले भाजपा का शासनकाल बहुत बेहतर रहा है. कांग्रेस के शासनकाल में भय और भ्रष्टाचार का वातावरण बना हुआ था. महिलाओं की स्थिति बहुत ही खराब थी. लिंगानुपात के मामले में हरियाणा, देश भर में बदनाम था लेकिन आज स्थिति बहुत अच्छी है.
इसे भी पढ़ें : करनाल विधानसभा सीट पर भाजपा की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व नगर निगम मेयर ने टिकट नहीं मिलने पर दिखाए बगावती तेवर - BJP ticket controversy
कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा : खट्टर ने कहा कि आज कांग्रेस हार की ओर बढ़ रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी के नेता बौखलाए हुए हैं. जबकि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब और कर्नाटक में भी कांग्रेस ने जो घोषणाएं की, उनमें से एक भी पूरी नहीं कर पाए.
राहुल गांधी खुद की जाति तक नहीं बता पाए : इसके अलावा कांग्रेस के हरियाणा के जातिगत जनगणना कराने के मुद्दे पर भी केंद्रीय मंत्री खट्टर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी जाति बताने के लिए तैयार नहीं हैं और हरियाणा में जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से उनकी जाति पूछी गई तो वे बताने को तैयार नहीं है, फिर देश व प्रदेश वासियों की जाति पूछने का अधिकार किसने दे दिया.