पटना : पूर्व सांसद राम किशोर सिंह ने आज राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि हमने अपना इस्तीफा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सौंप दिया है. रमा सिंह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल एक विशेष वर्ग की राजनीति करती है.
''हम समझे थे कि तेजस्वी जी युवा है, कहीं ना कहीं उनकी राजनीति करने का अलग अंदाज होगा. लेकिन इतने दिन तक पार्टी में रहा, हमें लग गया कि नहीं राष्ट्रीय जनता दल एक विशेष वर्ग की राजनीति करने वाली पार्टी है. इसीलिए हमने आज पार्टी से इस्तीफा दिया है.''- राम किशोर सिंह, पूर्व सांसद
दूसरी पार्टी ज्वाइन करेंगे रामा सिंह : जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप दूसरी पार्टी में जाएगा तो उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इसको लेकर हम निर्णय लेंगे कि हमें क्या करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग राजनीति करने वाले लोग हैं. हम लोग किसी न किसी दल में रहकर राजनीति जरूर करेंगे.
राम सिंह की पत्नी आरजेडी की विधायक : आपको बता दें की रमा किशोर सिंह की पत्नी वीणा सिंह अभी भी राष्ट्रीय जनता दल की विधायक हैं. वह महनार विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल से ही जीत कर विधायक बनी थीं. उसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हम कुछ नहीं कहेंगे. वह हमारी पत्नी ही बता सकती हैं. फिलहाल हम राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा दे दिए हैं.
टिकट नहीं मिलने की नाराजगी? : जब उनसे सवाल किया गया कि आपको वैशाली लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिला? उसी से नाराज होकर अपने इस्तीफा दिया है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ''ऐसी कोई बात नहीं है. हमने कई बार टिकट नहीं मिलने के बाद भी पार्टी का साथ देने का काम किया है. लेकिन इस बार हमें लगा की पार्टी एक विशेष वर्ग की राजनीति कर रही है. इसलिए हम इस पार्टी से अलग हो रहे हैं.''
ये भी पढ़ें-
- 'हार की हताशा में आरक्षण पर भ्रम फैला रहा है विपक्ष' बोले रविशंकर- 'हैरिटेज टैक्स राहुल गांधी की माओवादी सोच' - RAVI SHANKAR PRASAD
- 'OBC का आरक्षण छीनकर अल्पसंख्यक को देना चाहती है कांग्रेस', चिराग पासवान का विपक्ष पर आरोप - Chirag Paswan On Reservation
- रोहिणी आचार्य के पास 495 ग्राम सोना, 5.50 किलो चांदी और कई बहुमूल्य स्टोन भी, करोड़पति हैं लालू की लाडली - Rohini acharya assests