ETV Bharat / state

बेगूसराय के पूर्व सांसद ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाची पदाधिकारी को दिये पांच सुझाव - lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर दो चरणों में मतदान हो चुका है. दोनों ही चरणों में पिछले चुनाव के मुकाबले कम वोटिंग हुई है. पहले चरण में कुल 49 प्रतिशत वोटिंग हुई तो वहीं दूसरे चरण में 58 फीसदी मतदान हुआ. मतदान प्रतिशत कम होने पर बिहार के पूर्व सांसद ने जिला निर्वाची पदाधिकारी बेगूसराय को पांच सुझाव दिए हैं. पढ़ें, विस्तार से.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 10:20 PM IST

बेगूसरायः बिहार में दो चरणों का मतदान हो गया है. दोनों ही चरणों में मतदान का प्रतिशत गिरा है. मतलब कि कम संख्या में लोग वोट डालने के लिए निकल रहे हैं. कम वोटिंग के ट्रेंड को देखते हुए नेता चिंतित हैं. बेगूसराय में 13 मई को होने वाले मतदान में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पूर्व सांसद और इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने जिला निर्वाची पदाधिकारी बेगूसराय को पत्र लिखकर पांच सुझाव दिए हैं.

बेगूसराय
पूर्व सांसद के लिखे पत्र.

मतदाताओं के पास मतदान पर्ची अनिवार्य रूप से पहुंचेः शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बेगूसराय लोकसभा के अंतर्गत कुल 2067 मतदान केन्द्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मतदान केंद्र के बीएलओ के द्वारा प्रत्येक पंचायत में मतदाताओं के पास पर्ची पहुंचाने की पुरानी परंपरा को कायम रखने की सलाह दी है. उनका मानना है कि इस काम में पिछले दिनों काफी शिथिलता देखी गई है. इसलिए उन्हें सख्त हिदायत दी है कि प्रत्येक मतदाता के पास मतदान पर्ची अनिवार्य रूप से पहुंचायी जाए. इससे संबंधित शिकायत की सुनवाई जिला प्रशासन खुद करे.

वृद्ध मतदाता के लिए वाहन की व्यवस्था कराने की मांगः शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने दूसरा सुझाव देते हुए लिखा है कि भीषण गर्मी है. लू चल रही है. जिला प्रशासन इससे बचाव के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कम-से-कम 200 मतदाताओं के सिर पर तिरपाल की व्यवस्था की जाए. उनका तीसरा सुझाव है कि प्रत्येक बूथ पर शुद्ध पेयजल, ओआरएस के घोल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उनका चौथा सुझाव है कि वृद्ध मतदाताओं को केंद्र तक पहुंचाने के लिए सरकारी स्तर पर वाहन की व्यवस्था की जाए. वही पांचवा सुझाव देते हुए लिखा है कि प्रत्येक मतदाताओं से सम्मानजनक व्यवहार किया जाए.

राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ीः बता दें कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों में 190 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. दोनों चरणों में पिछले आम चुनाव की तुलना में हुई कम ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 64 प्रतिशत से थोड़ा अधिक मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2019 में दूसरे चरण की 88 में से 85 सीटों पर 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसी तरह पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर 66 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 2019 में इन सीटों पर 70 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ था. यानी इस साल चार प्रतिशत कम वोट पड़े हैं.

इसे भी पढ़ेंः कम वोटिंग ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ा दी धड़कनें, जानें क्या रहा है ट्रेंड - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 9322 बूथों पर कंट्रोल रूम से रखी जा निगरानी, निर्वाचन आयोग को मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद - Voting In Bihar

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए 4 नामांकन पत्र रद्द, गिरिराज सिंह और अवधेश राय का पर्चा वैध - Begusarai Lok Sabha Seat

बेगूसरायः बिहार में दो चरणों का मतदान हो गया है. दोनों ही चरणों में मतदान का प्रतिशत गिरा है. मतलब कि कम संख्या में लोग वोट डालने के लिए निकल रहे हैं. कम वोटिंग के ट्रेंड को देखते हुए नेता चिंतित हैं. बेगूसराय में 13 मई को होने वाले मतदान में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पूर्व सांसद और इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने जिला निर्वाची पदाधिकारी बेगूसराय को पत्र लिखकर पांच सुझाव दिए हैं.

बेगूसराय
पूर्व सांसद के लिखे पत्र.

मतदाताओं के पास मतदान पर्ची अनिवार्य रूप से पहुंचेः शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बेगूसराय लोकसभा के अंतर्गत कुल 2067 मतदान केन्द्रों पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मतदान केंद्र के बीएलओ के द्वारा प्रत्येक पंचायत में मतदाताओं के पास पर्ची पहुंचाने की पुरानी परंपरा को कायम रखने की सलाह दी है. उनका मानना है कि इस काम में पिछले दिनों काफी शिथिलता देखी गई है. इसलिए उन्हें सख्त हिदायत दी है कि प्रत्येक मतदाता के पास मतदान पर्ची अनिवार्य रूप से पहुंचायी जाए. इससे संबंधित शिकायत की सुनवाई जिला प्रशासन खुद करे.

वृद्ध मतदाता के लिए वाहन की व्यवस्था कराने की मांगः शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने दूसरा सुझाव देते हुए लिखा है कि भीषण गर्मी है. लू चल रही है. जिला प्रशासन इससे बचाव के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कम-से-कम 200 मतदाताओं के सिर पर तिरपाल की व्यवस्था की जाए. उनका तीसरा सुझाव है कि प्रत्येक बूथ पर शुद्ध पेयजल, ओआरएस के घोल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. उनका चौथा सुझाव है कि वृद्ध मतदाताओं को केंद्र तक पहुंचाने के लिए सरकारी स्तर पर वाहन की व्यवस्था की जाए. वही पांचवा सुझाव देते हुए लिखा है कि प्रत्येक मतदाताओं से सम्मानजनक व्यवहार किया जाए.

राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ीः बता दें कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों में 190 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. दोनों चरणों में पिछले आम चुनाव की तुलना में हुई कम ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे चरण में 64 प्रतिशत से थोड़ा अधिक मतदान दर्ज किया गया, जबकि 2019 में दूसरे चरण की 88 में से 85 सीटों पर 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसी तरह पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों पर 66 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 2019 में इन सीटों पर 70 प्रतिशत के आसपास मतदान हुआ था. यानी इस साल चार प्रतिशत कम वोट पड़े हैं.

इसे भी पढ़ेंः कम वोटिंग ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ा दी धड़कनें, जानें क्या रहा है ट्रेंड - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः बिहार में 9322 बूथों पर कंट्रोल रूम से रखी जा निगरानी, निर्वाचन आयोग को मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद - Voting In Bihar

इसे भी पढ़ेंः बेगूसराय लोकसभा सीट के लिए 4 नामांकन पत्र रद्द, गिरिराज सिंह और अवधेश राय का पर्चा वैध - Begusarai Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.