जमुई: बिहार में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे चुनावी तापमान भी बढ़ता जा रहा है. देश में पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में जमुई लोकसभा हॉट सीट बनता जा रहा है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से एक बड़ी बात सामने आ रही है कि जमुई के पूर्व बीजेपी नेता सह पूर्व विधायक अजय प्रताप राजद में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों की मानें तो तेजस्वी कल यानी शनिवार को जमुई में अपनी चुनावी सभा करने जा रहे हैं. इसी कार्यक्रम में अजय प्रताप को आरजेडी में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
2010 में बने थे विधायक: बता दें कि, अजय प्रताप जमुई के दिवगंत पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बड़े बेटे हैं. 2010 के विधानसभा चुनाव में अजय प्रताप ने जेडीयू के टिकट से जमुई में चुनाव लड़ा था और जीत हासलि की थी. वहीं, साल 2015 में बीजेपी के टिकट से जमुई विधानसीूभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार अजय प्रताप को हार का सामना करना पड़ा. फिर साल 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट कटने के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का टिकट लेकर फिर से मैदान में कूद पड़े. लेकिन दोबारा उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
जमुई विधानसभा में अच्छा दबदबा: ऐसे में अपनी राजनीतिक विरासत को बचाने को के लिए पूर्व विधायक आरजेडी में शामिल हो सकते हैं. अजय प्रताप का जमुई विधानसभा में अच्छा दबदबा है. ऐसे में अगर पूर्व विधायक आरजेडी में शामिल हो गए तो जमुई में राजनीतिक हलचल तेज हो जायेगी, जिसके बाद एलजेपीआर के लोकसभा प्रत्याशी अरुण भारती को इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
एनडीए को लग सकता बड़ा झटका: कुल मिलाकर यह कहा जा रहा कि जमुई में राजनीतिक उठापटक जोरो पर है. दोनों लोकसभा प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. खैर फैसला जनता के हाथो में है और आगामी 19 अप्रैल को मतदान कर इसका भी फैसला जनता कर देगी. मालूम हो कि 19 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण में जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद में मतदान होगा. बीते दिन पीएम मोदी ने जमुई से चुनावी शंखनाद फूंका है. वहीं, पीएम के जाते ही एनडीए को यह बड़ा झटका लग सकता है.