ETV Bharat / state

बजट ऐतिहासिक, भाजपा को उपचुनाव में मिलेगी बढ़त : पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ - Rajendra Rathore on Budget 2024

पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान बजट 2024 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राठौड़ ने कहा कि भजनलाल सरकार का यह पहला बजट ऐतिहासिक है. इससे पार्टी को उपचुनाव में बढ़त मिलेगी.

Former minister Rajendra Rathore
पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 12:32 PM IST

राजेंद्र राठौड़ ने बांधे बजट की तारीफों के पुल (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ गुरुवार को संक्षिप्त प्रवास पर जोधपुर पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट ऐतिहासिक बजट है. साथ ही आने वाले उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिलने का भी दावा किया.

पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वह पिछले 35 सालों से बजट के साक्षी रहे हैं. लेकिन जिस तरह से इस बार मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की ओर से वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश किया है. वह निश्चित रूप से हर वर्ग को राहत देने वाला है. इस बजट में किसान, युवा, महिला, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सहित सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है और कई जनकल्याणकारी घोषणा की गई है. घोषणाओं को निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा.

पढ़ें: बजट ऐतिहासिक, विकसित राजस्थान की रखेगा नींव- सीपी जोशी - Rajasthans budget 2024

सीएम के बुलावे पर गए थे: 35 साल बाद दर्शक दीर्घा में बैठकर बजट देखने के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के आग्रह वह विधानसभा में बजट सुनने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक विधानसभा में रहने के बाद हार का स्वाद चखना भी कई अनुभवों से भरा रहा. लेकिन उन्होंने डोटासरा की ओर से राजेंद्र राठौड़ की कमी खलने की बात पर उनका आभार जताया.

पढ़ें: बजट को सीएम भजनलाल ने बताया विजन, कहा- 2047 तक पूर्ण विकसित होगा राजस्थान - CM BHAJANLAL ON BUDGET

किरोड़ी को मंत्री पद का दायित्व लेना चाहिए: राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अनुभवी नेता हैं और लोकसभा चुनाव से पहले दिए गए अपने वचन को निभाते हुए अपना इस्तीफा दिया है. वे बात के धनी हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाए और किरोड़ीलाल मीणा से भी हम आग्रह करेंगे कि वह अपने स्थिति को वापस लें. मीणा प्रदेश के किसानों की आवश्यकता हैं. विधानसभा में मीणा और राजे की अनुपस्थिति के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि वह निजी कार्यों में व्यस्त होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके. अशोक गहलोत तो कभी आते ही नहीं हैं.

पढ़ें: विधानसभा में बजट पेश करते समय दिग्गजों की कमी खली, दोनों पूर्व सीएम भी रहे नदारद - Rajasthan Budget 2024

उपचुनाव में चार सीटें जीतेंगे: प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि हम 5 में से 4 सीटें जीतने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में जो परिस्थितियां रहीं, जिनकी वजह से मतों का विभाजन हुआ. जनता अब समझ चुकी है. उपचुनाव में देवली उनियारा की जिम्मेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करेंगे. भविष्य में उनकी भूमिका के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अब उन्हें अपनी भूमिका तय करने का कोई अधिकार नहीं है, पार्टी जो भी रहेगी वह काम करेंगे.

राजेंद्र राठौड़ ने बांधे बजट की तारीफों के पुल (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर. पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ गुरुवार को संक्षिप्त प्रवास पर जोधपुर पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट ऐतिहासिक बजट है. साथ ही आने वाले उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिलने का भी दावा किया.

पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वह पिछले 35 सालों से बजट के साक्षी रहे हैं. लेकिन जिस तरह से इस बार मुख्यमंत्री भजनलाल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की ओर से वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट पेश किया है. वह निश्चित रूप से हर वर्ग को राहत देने वाला है. इस बजट में किसान, युवा, महिला, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सहित सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है और कई जनकल्याणकारी घोषणा की गई है. घोषणाओं को निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा.

पढ़ें: बजट ऐतिहासिक, विकसित राजस्थान की रखेगा नींव- सीपी जोशी - Rajasthans budget 2024

सीएम के बुलावे पर गए थे: 35 साल बाद दर्शक दीर्घा में बैठकर बजट देखने के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के आग्रह वह विधानसभा में बजट सुनने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक विधानसभा में रहने के बाद हार का स्वाद चखना भी कई अनुभवों से भरा रहा. लेकिन उन्होंने डोटासरा की ओर से राजेंद्र राठौड़ की कमी खलने की बात पर उनका आभार जताया.

पढ़ें: बजट को सीएम भजनलाल ने बताया विजन, कहा- 2047 तक पूर्ण विकसित होगा राजस्थान - CM BHAJANLAL ON BUDGET

किरोड़ी को मंत्री पद का दायित्व लेना चाहिए: राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा अनुभवी नेता हैं और लोकसभा चुनाव से पहले दिए गए अपने वचन को निभाते हुए अपना इस्तीफा दिया है. वे बात के धनी हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाए और किरोड़ीलाल मीणा से भी हम आग्रह करेंगे कि वह अपने स्थिति को वापस लें. मीणा प्रदेश के किसानों की आवश्यकता हैं. विधानसभा में मीणा और राजे की अनुपस्थिति के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि वह निजी कार्यों में व्यस्त होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके. अशोक गहलोत तो कभी आते ही नहीं हैं.

पढ़ें: विधानसभा में बजट पेश करते समय दिग्गजों की कमी खली, दोनों पूर्व सीएम भी रहे नदारद - Rajasthan Budget 2024

उपचुनाव में चार सीटें जीतेंगे: प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि हम 5 में से 4 सीटें जीतने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में जो परिस्थितियां रहीं, जिनकी वजह से मतों का विभाजन हुआ. जनता अब समझ चुकी है. उपचुनाव में देवली उनियारा की जिम्मेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करेंगे. भविष्य में उनकी भूमिका के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अब उन्हें अपनी भूमिका तय करने का कोई अधिकार नहीं है, पार्टी जो भी रहेगी वह काम करेंगे.

Last Updated : Jul 11, 2024, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.