बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूर्व मंत्री छेदी राम समेत पांच लोगों को जमीन कब्जा कराने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान पूर्व मंत्री के पास से दो राइफल और 57 जिंदा कारतूस भी बरामद किए. मामला राजपुर के सैथू बसंतपुर छावनी मौजा की विवादित जमीन का है, जहां कथित रूप से 22 बीघा जमीन पर कब्जे की कोशिश की जा रही थी.
क्या कहा पूर्व मंत्री नेः जानकारी के अनुसार, राजद के कार्यकाल में मंत्री रहे थे. पुलिस ने पूर्व मंत्री के अलावा चार अन्य लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत पूर्व मंत्री छेदी राम का कहना है कि वे किसी और जगह से आ रहे थे. मुखिया से बात करने गए थे. उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि पुलिस उनका पीछा कर रही थी. हथियार बरामदगी के सवाल पर छेदी राम ने कहा कि उन्हें गार्ड नहीं मिला है, इसलिए वे हथियार लेकर चलते हैं.
पुलिस कर रही जांचः पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विवादित जमीन पर कब्जे के पीछे क्या साजिश थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं. एसपी मनीष कुमार खुद इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस की सतर्कता को भी सवालों के घेरे में ला दिया है. 22 बीघा जमीन पर विवाद को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
"जमीन विवाद का मामला है. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पूर्व मंत्री को हिरासत में लिया गया है. उनके पास से दो राइफल और 57 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं."- मनीष कुमार, एसपी बक्सर
इसे भी पढ़ेंः बक्सर में सरकारी जमीन पर माफियाओं का कब्जा, जिला प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप - Occupies Government Land in Buxar