रांचीः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इसके साथ भाजपा मिलन समारोह कार्यक्रम में मौजूद आला नेताओं ने भी लोबिन हेंब्रम को बधाइयां दीं. इससे पहले लोबिन हेंब्रम भाजपा कार्यालय पहुंचे. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, चंपाई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सीता सोरेन मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मिलन समारोह में पहुंचे और लोबिन का पार्टी में स्वागत किया.
झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता, पूर्व विधायक श्री लोबिन हेम्ब्रम जी ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व एवं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में निष्ठा व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 31, 2024
भाजपा परिवार में आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है।
इस अवसर… pic.twitter.com/q2Q16FvtPp
गुरुजी के तीर-धनुष में अब दम नहीं: लोबिन
लोबिन हेंब्रम ने पार्टी की सदस्यता लेने के बाद झामुमो को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि गुरुजी के समय में जो तीर-धनुष में दम था आज वो नहीं है. बचपन से अबतक हम झारखंड मुक्ति मोर्चा में रहे मगर यह पार्टी अब दिशाविहीन हो चुकी है. संथाल में बंगलादेशी घुसपैठी जबरदस्ती आदिवासी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. आज गुरुजी जो सोचे थे वो नहीं हुआ, झारखंड दुर्गति के पथ पर जा रहा है. बांग्लादेशी आदिवासियों के साथ जबरन शादी कर रहे हैं. लव जिहाद संथाल में जोरों पर है.
भाजपा में शामिल होने को लेकर लोबिन हेंब्रम ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से काफी प्रभावित हुए हैं. उन दोनों से प्रेरित होकर मैंने यहां के मूलवासी आदिवासी के हितों की रक्षा करने के लिए भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है. लोबिन हेंब्रम के बाद इस मिलन समारोह को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित किया. बता दें कि चंपाई सोरेन के बाद जेएमएम के दूसरे बड़े नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं, संथाल की राजनीति में लोबिन की अच्छी पकड़ मानी जाती है.
झारखंड को घुसपैठ मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य: हिमंता
असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने लोबिन हेम्ब्रम का भाजपा में शामिल होने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन के बाद लोबिन हेम्ब्रम जेएमएम को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. हमारा लक्ष्य झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठ को खत्म करना है. इसमें जो भी लोग या दल शामिल होना चाहते हैं, उनका स्वागत है. मैं तो यह भी कहता हूं कि जेएमएम भी भाजपा के साथ इस मुद्दे पर आए तो हमें परहेज नहीं होगा. हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है. घुसपैठ के मुद्दे पर हम सभी साथ आए. हम चुनाव से अधिक महत्व इसे दे रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- लोबिन हेंब्रम कल नहीं होंगे भाजपा में शामिल, मीडिया से भी बनाई दूरी - Lobin Hembram
इसे भी पढे़ं- भगवा रंग में रंगने के लिए दिल्ली में लोबिन, पुरानी जमीन बचाने हेमंत पहुंचे बोरियो! - Lobin Hembram