गया: बिहार में लोकसभा चुनाव की गर्मी हर दिन बढ़ते ही जा रही है. पक्ष और विपक्ष की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच सोमवार को तेजस्वी ने गया में विपक्षों पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी चुनाव में ही आते हैं, हमारी सरकार आई तो राशन भी देंगे और महंगाई भी भगाएंगे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तुलना हिटलर से की. वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कहा कि चाचा जी पलट गए. उन्हें हाईजैक कर लिया गया.
चुनाव मुद्दे पर होने चाहिए: तेजस्वी यादव ने गया में अपने गया लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के प्रचार में चुनावी जनसभा की. भाजपा-एनडीए पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाय. उन्होंने कहा कि हमारे देश में चुनाव मुद्दे पर होने चाहिए, लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जो सिर्फ चुनाव में ही कई बातें करती है, पर मुद्दे पर बात नहीं करती है. बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पलायन, किसानों की समस्याएं यह सब मुद्दे भाजपा नहीं उठा रही है, बल्कि वोट मांग रही है.
परिवारवाद पर जमकर घेरा: तेजस्वी यादव ने परिवारवाद पर भी प्रधानमंत्री को घेरा. कहा कि मोदी जी जब भी बिहार आते थे, तो परिवारवाद पर बोलते थे, लेकिन अब यह परिवारवाद पर नहीं बोल रहे. ऐसा इसलिए क्योंकि गया में एनडीए से हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी है, तो क्या जीतन राम मांझी परिवारवादी में नहीं आते है. उनके बेटे समधन को देखें तो आपको पता चल जाएगा.
नवादा में भी परिवारवाद: उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नवादा में सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है. औरंगाबाद में सुशील सिंह के बारे में भी आपको पता है. वहीं, जमुई में चिराग जी के जीजा जी को प्रत्याशी बनाया गया है. तेजस्वी ने कहा कि यह तो वही बात हो गई कि यह लोग करें तो सब ठीक है, लेकिन और कोई करे तो गलत है.
"चाचा जी पलट गए. उन्हें हाईजैक कर लिया गया. मोदी जी को कल पैर छू रहे थे. हमें काफी दुख हुआ. नीतीश कुमार अनुभवी मुख्यमंत्री हैं. लेकिन भाजपा ने सीएम को ही हाईजैक कर लिया है." - तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार
17 महीने के कार्यकाल का देश भर में जिक्र: तेजस्वी ने यह भी कहा कि उन्होंने 17 महीने में 5 लाख नौकरियां दी. इसका जिक्र देश भर में हो रहा है. भाजपाइयों को डर बन गया था इसलिए जब हम नौकरी दे रहे थे, तो वह हमारी सरकार गिरा रहे थे. मोदी जी चुनाव में ही आते हैं. मोदी जी ने गांवों के विकास के लिए क्या किया है, यह सब को पता है. तेजस्वी ने अपने प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के लिए जनता से वोट मांगे और कहा कि उनकी सरकार सत्ता में आई तो हम राशन भी देंगे और महंगाई को भी भगाएंगे.
मोदी की तुलना हिटलर से की: तेजस्वी के साथ सभा में शिरकत कर रहे वीआईपी के मुकेश साहनी ने मोदी की तुलना हिटलर से की. उन्होंने कहा कि एक ऐसा हिटलर आया है, जो कहता है कि हमको सरकार में लाओ, टैक्स माफ करेंगे, गरीब का इलाज मुफ्त में करेंगे. विदेश से काला धन लाएगे, सबके खाते में एक-एक लाख रुपया देंगे. 2014 में चुनाव होता है और यह हिटलर लोगों से झूठ बोलकर सत्ता में आ जाता है. अच्छे दिन नहीं आते हैं. हम लोगों को गुमराह किया गया.
"2014 में हम लोग फंसे, लेकिन अब नहीं फंसना है. हमारा देश गलत हाथों में चला गया है. अब लड़ाई लड़नी पड़ेगी. देश में दो-दो मुख्यमंत्री को जेल भिजवा दिया गया. मोदी अगर पहाड़ है तो वह दशरथ मांझी है, जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं. हिटलर ने आखिरकार खुदकुशी कर ली थी, क्योंकि वह सत्ता चलाने में सफल हो गए थे." - मुकेश साहनी, वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो