ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: रामनगर में खुला कांग्रेस का चुनावी कार्यालय, रणजीत रावत बोले- बीजेपी को घबराहट हो गई है - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

lok sabha election 2024 उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों ने चुनाव-प्रचार में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को रामनगर क्षेत्र में कांग्रेस ने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 2:40 PM IST

रामनगर: पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के रामनगर क्षेत्र में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बीजेपी पर निशान भी साधा. रणजीत सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी को चुनाव से पहले घबराहट हो गई है, इसीलिए बीजेपी के लोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं.

रणजीत सिंह रावत ने कहा कि भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की संख्या शून्य हो चुकी है. वहीं, रणजीत सिंह रावत ने गणेश गोदियाल को मिले इनकम टैक्स के नोटिस पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरकार इनकम टैक्स का नोटिस देकर गणेश गोदियाल को बेवजह परेशान कर रही हैं.

रणजीत सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी चाहे इनकम टैक्स का नोटिस भेजे या ईडी की कार्रवाई कर ले, कांग्रेसी किसी से भी डरने वाले नहीं है. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, रणजीत सिंह रावत ने दावा किया है कि साल 2024 का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक होगा और उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के ही प्रत्याशी जीतेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जनता के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

बता दें कि गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी से है. दोनों की बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. गौरतलब हो कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है.

पढ़ें--

कांग्रेस में भगदड़ के बीच पार्टी नेताओं को 1977 और 1980 के सियासी घटनाक्रम जैसी आस! जानें तब क्या हुआ था?

रामनगर: पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के रामनगर क्षेत्र में गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बीजेपी पर निशान भी साधा. रणजीत सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी को चुनाव से पहले घबराहट हो गई है, इसीलिए बीजेपी के लोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं.

रणजीत सिंह रावत ने कहा कि भाजपा के पास कार्यकर्ताओं की संख्या शून्य हो चुकी है. वहीं, रणजीत सिंह रावत ने गणेश गोदियाल को मिले इनकम टैक्स के नोटिस पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरकार इनकम टैक्स का नोटिस देकर गणेश गोदियाल को बेवजह परेशान कर रही हैं.

रणजीत सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी चाहे इनकम टैक्स का नोटिस भेजे या ईडी की कार्रवाई कर ले, कांग्रेसी किसी से भी डरने वाले नहीं है. कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, रणजीत सिंह रावत ने दावा किया है कि साल 2024 का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक होगा और उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के ही प्रत्याशी जीतेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जनता के सहयोग से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

बता दें कि गढ़वाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी से है. दोनों की बीच इस सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों ही प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. गौरतलब हो कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को चुनाव होना है.

पढ़ें--

कांग्रेस में भगदड़ के बीच पार्टी नेताओं को 1977 और 1980 के सियासी घटनाक्रम जैसी आस! जानें तब क्या हुआ था?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.