जोधपुर : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास 'जीजी' के साथ उनके संबंध राजमाता के समय से हैं. जब वो पहली बार यहां आईं तो जीजी उनसे मिलने वाली पहली महिला थीं. जब भी जोधपुर आईं तो जीजी एयरपोर्ट पर मिलती थीं. उनका चेहरा हमेशा आंखों के आगे घूमता है. भावुक होते हुए राजे ने कहा कि उनका जाना पार्टी के लिए तो नुकसान है ही, लेकिन उनके लिए निजी रूप में भी बड़ी क्षति है. राजे बुधवार को पूर्व विधायक के निधन पर परिजनों को शोक सांत्वना देने के लिए जोधपुर आईं थी.
राजे समर्थक रहीं थीं जीजी : राजे जालौरी गेट स्थित पूर्व विधायक के आवास पर गईं और उनके परिजनों से मिलकर उनको ढाढस बंधाया. इसके बाद राजे विधायक देवेंद्र जोशी के घर गईं और उनकी माता के निधन पर उनको सांत्वना दी. बता दें कि सूर्यकांता व्यास हमेशा वसुंधरा राजे समर्थक रहीं थीं. जीजी ने सात चुनाव लड़े, इनमें छह बार वह जीती थीं. हाल ही में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. जीजी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया था.
इसे भी पढ़ें. नहीं रहीं सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास, पीएम मोदी ने भी किया 'जीजी' को याद - Suryakanta Vyas Passes Away
एयरपोर्ट पर वसुंधरा राजे की अगुवानी के लिए कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक अर्जुनराम, देवेंद्र जोशी, पूर्व राजसिको अध्यक्ष मेघराज लोहिया सहित अन्य भाजपा नेता पहुंचे. करीब तीन घंटे तक वह जोधपुर प्रवास पर रहेंगी. इस दौरान उनसे मिलने के लिए मारवाड़ भर से उनके समर्थक जोधपुर आए हैं. पूर्व सीएम राजे 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी.