देहरादून: देश इस वक्त राममय नजर आ रहा है. बाजार से लेकर घरों तक राम नाम की धुन सुनाई दे रही है. म्यूजिक इंडस्ट्री से भी नए-नए भगवान श्रीराम के भजन आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिनों में कुछ नए और कुछ पुराने गीतकारों के भजनों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उपलोड करके उनकी तारीफ की है. देशभर के शहर, गांव, कस्बों में भगवान राम के स्थानीय भाषा और बोली में भजन सुनाई दे रहे हैं. ऐसे में अब उत्तराखंड की गढ़वाली बोली में भी भगवान राम का भजन रिलीज हुआ है. भजन का विमोचन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह धामी ने किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर लोक गायिका पूनम सती के द्वारा गाया गया 'औंणा छन श्रीराम जी' श्रीराम भजन का विमोचन किया गया. गीत का विमोचन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, मुझे ऐसा लगता है कि आजादी के बाद यह दूसरा ऐसा अवसर होगा, जब पूरा देश एक साथ उत्सव मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश वासियों के साथ 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. यह बेहद गौरवान्वित करने वाला पल होगा.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में निकाली गई राम राज्य शोभा यात्रा, हजारों लोगों के साथ CM धामी हुए शामिल
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज उन्होंने पूनम सती के जिस भजन को सभी तक पहुंचा है, वह बेहद सुरीला और बेहद खूबसूरत है. हमें गर्व है कि गढ़वाली बोली में भी भगवान श्री राम के भजन गाए जा रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह भजन उत्तराखंड में चारों तरफ गूंजता हुआ सुनाई देगा. उधर विपक्षी दलों पर हमला करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस वक्त पूरा देश जश्न मना रहा है. उत्सव में डूबा हुआ है. लेकिन दूसरी तरफ विपक्षी दल बौखलाहट की स्थिति में है. जबकि तमाम विपक्षी दलों को भी भगवान श्री राम की भक्ति में सराबोर हो जाना चाहिए.