दुर्ग : कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को दुर्ग के पचरी पारा स्थित यादव समाज के भव्य शोभायात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भिलाई में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज को लेकर पुलिस और राज्य सरकार पर हमला बोला है.
भिलाई लाठीचार्ज को बताया "पुलिस की गुंडागर्दी" : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कहा कि, "पुलिस की गुंडागर्दी स्पष्ट रूप से देखने को मिली है. धरना प्रदर्शन को लेकर परमिशन लिया गया था और अनुविभागीय अधिकारी को इसकी सूचना दी गई थी. लेकिन पुलिस द्वारा बिना दंडाधिकारी के आदेश के लाठीचार्ज किया गया. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है."
"पुलिस को लाठीचार्ज करने का अधिकार है. लेकिन वीडियो में आप देख सकते हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे. उनके द्वारा किसी भी तरह का उपद्रव नहीं किया गया, लेकिन पुलिस ने जानबूझकर दहशत फैलाने के लिए लाठीचार्ज किया. प्रजातंत्र में विरोध करने का अधिकार सभी राजनीतिक दलों को है. इससे हम दबाने वाले नहीं हैं. यह लड़ाई आगे जारी रहेगी." - भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बुधवार को दुर्ग के पचरी पारा स्थित यादव छात्रावास में समाज के लोगों ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी यादव समाज की शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा के दौरान पूर्व सीएम भूपेश समाज के लोगों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में "राउत नाचा" करते दिखे. शोभायात्रा के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए.