बीकानेर. कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद मेघवाल की सभा को संबोधित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तय कार्यक्रम से करीब 4 घंटे देरी से बीकानेर पहुंचे. दरअसल, शुरू में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के बाद हुई सभा में शामिल होने के लिए तीनों नेताओं को हेलीकॉप्टर से बीकानेर आना था, लेकिन बताया जा रहा है कि ऐन वक्त पर उनके हेलिकॉप्टर को बीकानेर लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली. इस पूरे मामले पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट कर हेलीकॉप्टर उड़ान की परमिशन रद्द करने का आरोप लगाया.
अर्जुन मेघवाल पर इसका शक : बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल पर इसका शक जाता है. वह कानून मंत्री हैं और इसकी जांच करवाएं. उन्होंने कहा कि देश में चुनाव चल रहे हैं और हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज सबको उड़ने की परमिशन मिल रही है, लेकिन हमें बीकानेर क्षेत्र में आने नहीं दिया गया. यह सामान्य बात नहीं है. हमें मालूम चला कि कार्यकर्ता हमारा इंतजार कर रहे हैं, इसलिए हम सड़क मार्ग से बीकानेर आए.
- s
मीडिया निभाए अपनी भूमिका : इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि देश में जिस तरह के हालात हैं, उसमें हर व्यक्ति को दबाया जा रहा है. साहित्यकार और पत्रकार भी दबाव में हैं. मीडिया को भी दबाव में लिया गया है, लेकिन मीडिया को अपनी भूमिका निभानी होगी. अब सामान्य व्यक्ति के मन में एक ही सवाल है कि जिस तरह से देश में तानाशाही का माहौल है, उससे लग रहा है कि भविष्य में देश में चुनाव ही नहीं होंगे. जिस तरह से डर और भय का माहौल जांच एजेंसियों को आगे रखकर बनाया जा रहा है, उससे आम जनता भी ऐसा सोच रही है.